'बिग बॉस 13' के ग्रैंड फिनाले से पहले सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला पर कई आरोप लगाए। उन्होंने खुलासा किया था कि वो सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इस दौरान वो काफी मारपीट करता था। एक वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कहा था कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला जीत जाते हैं तो वो अपनी ट्रॉफी वापस कर देंगी। शिल्पा के इस बयान पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।