टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। एंड पिक्चर्स पर प्रसारित होने वाला यह शो, पिछले 15 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहे शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कड़ी टक्कर देता है। इस शो के दीवाने भी कम नहीं हैं। फैंस को विभूती नारायण मिश्रा से लेकर अंगूरी भाभी तक सभी दर्शकों के चहेते कलाकारों में से एक हैं। हालांकि, हाल ही में 'भाबी जी घर पर हैं' की कॉमेडी को वल्गर बताते हुए कुछ लोगों ने इसको ट्रोल किया है। लेकिन अपने शो के बारे में ऐसी बातें सुनकर सबकी चहेती शुभांगी अत्रे का पारा हाई हो गया है। ऐसे में अभिनेत्री ने जमकर नेटिजन्स की जमकर क्लास लगाई है।
सभी को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाला शो 'भाबी जी घर पर है' एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गया है। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स ने शो को वल्गर बताकर जमकर ट्रोल किया। ऐसे में शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर सबका मनोरंजन करने वाली शुभांगी अत्रे का गुस्सा भड़क उठा है और अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में शो को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं शुभांगी ने शो की खुलकर तारीफ भी की है।
शुभांगी अत्रे ने एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में शो की तारीफ करते हुए और ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, 'मेरे एक दोस्त के पिता बिस्तर पर हैं, लेकिन शो देखने के लिए वह बहुत एक्साइटेड रहते हैं। बहुत सारे कैंसर मरीजों ने हमें बताया है कि कैसे वो अपना मूड अच्छा करने के लिए भाबीजी को देखते हैं। यहां तक कि डॉक्टर्स ने भी हमारे शो को प्रस्क्राइब किया है क्योंकि इससे स्ट्रेस कम हो जाता है। हंसी सबसे अच्छी थेरेपी है और मुझे खुशी है कि हम यह पॉजिटिविटी फैला रहे है।'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शुभांगी अत्रे ने इसको 'वल्गर' बताने वालों की क्लास लगाई। शुभांगी ने कहा, 'मैं अपनी फैमिली के साथ शो देखती हूं और मेरा यकीन कीजिए कि यह इसमें कुछ भी हद से बाहर नहीं है। शो में सिर्फ हेल्दी फ्लर्टिंग होती है, जिसकी अनुमति कॉमेडी शो को मिलनी चाहिए न?' आपको बता दें, कई बार 'भाबी जी घर पर हैं' पर 'एडल्ट ह्यूमर' का इस्तेमाल करने का आरोप लगता आया है। गौरतलब है, शुभांगी अत्रे शिल्पा शिंदे के जाने के बाद से साल 2016 में शो से जुड़ी हुई हैं। वह शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं, जो फैंस को खूब पसंद आता है।