साल 2023 के दसवें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग बताने वाली बार्क की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस बार की टीआरपी लिस्ट को देखकर लग रहा है कि स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' का जलवा कायम है। इसी तरह 'गुम है किसी के प्यार में' की गाड़ी भी पहले की तरह पटरी पर ही है, लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टीआरपी रेटिंग लिस्ट में झटका लगा है। वहीं, टॉप फाइव की लिस्ट से 'पंड्या स्टोर' का पत्ता कट चुका है। चलिए देखते हैं 10वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट और जानते हैं इस हफ्ते किस शो ने मारी बाजी और किसको लगा झटका...