लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

KBC 11: पैरा कमांडो ट्रेनिंग में नवीन ने खो दिए पैर, अब कर रहे ऐसा काम गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शिप्रा सक्सेना Updated Sat, 07 Sep 2019 12:09 PM IST
Navin Gulia and Amitabh Bachchan
1 of 5
'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) सीजन 11 टीआरपी लिस्ट में लगातार जगह बनाए हुए है। यह शो 5वें पायदान पर काबिज है। इससे इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। शुक्रवार को 'केबीसी' में 'कर्मवीर स्पेशल' शो (Karamveer Special) था। इस बार इस शो में बतौर कंटेस्टेंट एक ऐसे शख्स पहुंचे जिन्होंने पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान पैर खो दिया था। इसके बाद वह बेसहारा बच्चों के लिए कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसे जानकर आप का भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
KBC 11 Navin Gulia and Amitabh Bachchan
2 of 5
विज्ञापन
'कर्मवीर स्पेशल' में हॉट सीट पर हरियाणा के नवीन गुलिया (Navin Gulia) बैठे। नवीन दिव्यांग हैं और व्हील चेयर से भी उठ नहीं पाते। शो के दौरान नवीन ने अमिताभ बच्चन से बातें की और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। नवीन भारतीय सेना में जाना चाहते थे। वह पैरा कमांडो की ट्रेनिंग कर रहे थे। ट्रेनिंग आखिरी पड़ाव तक पहुंच गई थी। आखिरी दिन नवीन को ऐसी चोट लगी कि उन्हें व्हील चेयर तक पहुंचा दिया। 
विज्ञापन
Navin Gulia
3 of 5
शो में नवीन अपनी पत्नी दीपा गोवेकर और मां के साथ पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन को नवीन की मां ने बताया कि चोट लगने के बाद नवीन बहुत निराश हो गया था। तभी उसने ठान लिया था कि आने वाली जिंदगी किस तरह से जिएगा। उसने अस्पताल में मुझसे कहा था कि अब जिंदगी को नए सिरे से जिएंगे। नवीन 'अपनी दुनिया अपना आशियाना' संस्था चलाते हैं जो दिव्यांग बच्चों खासतौर पर महिलाओं के लिए काम करती है। 

Navin Gulia and Amitabh Bachchan
4 of 5
विज्ञापन
शो के दौरान नवीन गुलिया ने 12.50 लाख रुपये जीते और इसी संस्था को दे दिए। आपको बता दें, नवीन के हाथ की उंगलियां काम नहीं करती, पैर उठते नहीं है। बावजूद इसके वह लगातार 55 घंटे तक खुद की बनाई हुई जीप चलाते रहे। इसके लिए उनके नाम रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन
Navin Gulia
5 of 5
विज्ञापन
नवीन को पढ़ने-लिखने का शौक है। व्हील चेयर के साथ नवीन पानी में स्कूबा डाइविंग भी करते हैं। शो के दौरान नवीन ने बताया कि पत्नी दीपा से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दीपा संस्कृति मंत्रालय में मंडला कला पर रिसर्चर हैं। इसके साथ ही दीपा नवीन की संस्था के बच्चों से भी जुड़ी हुई हैं। 

यह भी पढ़ें:- KBC 11: अगर जवाब दे देते तो 50 लाख के चक्कर में 22 लाख डूबो देते अभिषेक, अमिताभ भी हुए कायल
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;