जब से इस नए सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने शूटिंग शुरू की है तभी से लोग इस शो के प्रसारण के लिए नजरें बिछा कर बैठे हुए हैं। योजना के मुताबिक अगले हफ्ते से ही इस शो के प्रोमो टीवी पर दिखाया जाना शुरू हो जाएगा। शो के एपिसोड की शूटिंग लगातार अमिताभ कर रहे हैं और एक दिन में ही दो दो एपिसोड की शूटिंग कर देते हैं। इस वजह से चैनल के पास लगभग 20 एपिसोड की बैंक तैयार हो गई है। अगले सोमवार से अमिताभ इसकी शूटिंग बिना ब्रेक करने वाले हैं और वही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो के टीवी पर प्रसारित होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा भी करेंगे।