टीवी सीरियल 'शक्तिमान' 90 के दशक का सबसे मशहूर शो था । बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इस शो के फैन हुआ करते थे। फिल्म के हीरो शक्तिमान के साथ इसका विलेन किलविश भी काफी दमदार रोल था। किलविश का एक डायलॉग 'अंधेरा कायम रहे' बच्चों की जुबान पर चढ़ा रहता था।
अब इस सीरियल को बंद हुए सालों बीत चुके हैं । आज हम आपको इस शो के किरदार किलविश के बारे में बताते हैं । शो खत्म होने के बाद तमराज किलविश कहां गायब हो गए। नकाब ओढ़े और लंबी नाक वाले किलविश के बारे में कुछ रोचक बातें बताएंगे।
किलविश का किरदार निभाने वाले इस एक्टर का नाम सुरेंद्र पाल सिंह है।सुरेंद्र महाभारत में द्रोणाचार्य, चाणक्य में महात्मा चाणक्य, महाराणा प्रताप, दीया और बाती हम समेत 25 से ज्यादा सीरियल और 40 से जयादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
किलविश के रोल के बारे में बात करते हुए एक बार सुरेंद्र ने बताया था कि मुकेश खन्ना को लगता था कि ये रोल सिर्फ अमरीश पुरी कर सकते हैं। तब सुरेंद्र ने कहा था कि अगर किसी और से करवाओगे तब पता चलेगा कि कौन कर सकता है और कौन नहीं।
इसके बाद मुकेश खन्ना ने सुरेंद्र से कहा कि आप करके दिखाओ तो जानें। इस तरह सुरेंद्र को किलविश का रोल मिला था। सुरेंद्र ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया था कि इस रोल के लिए वो करीब 15 दिन तक अंधेरे घर में रहे थे।