सूर्यम, सिरूथाई, वीरम, वेदालम और विश्वासम जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के बाद, सिवा पहली बार तमिल सुपरस्टार सूर्या के काम कर रहे हैं। फिल्म की घोषणा सितंबर में हुई थी। यह फिल्म थ्रीडी में बन रही है जिसे 10 भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। तमिल सुपरस्टार सूर्या नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। ‘सोरारई पोटरु’ के बाद अब फैंस उनकी अगली फिल्म ‘सूर्या 42’ का इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में गनावेल राजा ने खुलासा किया है कि ‘सूर्या 42’ के भारी भरकम बजट के पीछे एसएस राजामौली और उनकी फिल्म बाहुबली का हाथ है। गनावेल राजा ने कहा, ‘निर्देशक राजामौली ने ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट और बड़े बजट की फिल्म बनाकर साउथ सिनेमा के बाकी निर्देशकों को हिम्मत और हौसला दिया है।’
Bollywood: इन स्टार्स से तंग आकर पुलिस के पास जा पहुंचे उनके पड़ोसी, रणबीर से करीना तक कई बड़े नाम हैं शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सूर्या 42’ का बजट 200 करोड़ से ज्यादा का है और इसे 10 अलग-अलग भाषाओं में बनाया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि आखिर सूर्या में इतना पैसा क्यों खर्च किया गया तो गनावेल ने कहा, ‘जब डायरेक्टर ने मुझे फिल्म का पोस्टर दिखाया तो मैं तभी समझ गया था कि यह कोई आम फिल्म नहीं है। इस फिल्म का बजट सूर्या की सबसे महंगी फिल्म से भी तीन गुना ज्यादा है। अभी तक तो सूर्या जी को भी फिल्म के बजट के बारे में कुछ नहीं पता है।’
Bollywood: एकदम अलग हैं बॉलीवुड के इन सेलेब्स के आशियानों के नाम, क्या आपको पता हैं इसकी वजह?
आपको बता दें कि सूर्या के साथ इस पैन इंडिया फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं। जानकारी के अनुसार यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित होगी, जिसमें जमकर एक्शन दिखाया जाएगा। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।