दक्षिण सिनेमा दुनियाभर भर में पैर पसार रहा है। इस वर्ष भी साउथ की कई फिल्मों ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। वह जमाने गए, जब साउथ की फिल्में और सितारे सिर्फ एक क्षेत्र विशेष तक सीमित थे। अब के दिनों में तो दक्षिण स्टार्स बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते नजर आते हैं। न सिर्फ अभिनय के मामले में, बल्कि फीस के मामले में भी वे बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं। साउथ के कुछ स्टार्स की फीस तो बॉलीवुड सितारें से भी ज्यादा है। आइए जानते हैं...
रजनीकांत
दुनिया के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक सुपरस्टार रजनीकांत का आज भी दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। रजनीकांत आज भी युवा एक्टर्स को टक्कर देते नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने साल 2021 में फिल्म 'अन्नाथे' (Annaatthe) के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए के 150 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है।
कमल हासन
कमल हासन का जादू भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। पिछले 6 दशकों से भारतीय सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले कमल हासन ने साल 2022 में सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम’ से शानदार वापसी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ के लिए 150 करोड़ रुपये फीस ली है।
प्रभास
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की दीवानगी हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भी जबरदस्त है। प्रभास जल्द ही ‘सालार’, ‘आदिपुरुष’ और ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी मेगा बजट फिल्मों में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने ओम राउत के निर्देशन में बन रही ‘आदिपुरुष’ के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।