साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। इस बात का सबूत उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ दिखाई देता है। 'पुष्पा', 'आरआरआर', 'केजीएफ 2' और 'कांतारा' जैसी फिल्मों को लोगों ने खूब प्यार दिया है। अब इसी क्रम में साउथ इंडस्ट्री की एक और फिल्म एक्टर नानी की तेलुगू फिल्म 'दशहरा' इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकती है।
साउथ स्टार नानी अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत लेते हैं। बहुत जल्द वह तेलुगू रिवेंज थ्रिलर फिल्म 'दशहरा' में अभिनय करते हुए नजर आने वाले हैं। सोमवार को इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला। इससे यह पता चलता है कि लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था। एक दिन में ही इस टीजर को सात मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान सनी लियोनी घायल और अथिया-केएल राहुल फिर ट्रोल, पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
अब लेटेस्ट अपडेट यह है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में नानी लीड रोल में हैं। बता दें कि फिल्म 'दशहरा' ने रिलीज से पहले ही प्रॉफिट कमा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के डिजिटल और थिएटर राइट्स 29 करोड़ और 48 करोड़ रुपये में बिके हैं, जिससे फिल्म को रिलीज से पहले ही 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: आमिर कार्तिक ने शादी में जमकर किया डांस, 'आए हो मेरी जिंदगी में' गाकर लोगों को किया इंप्रेस
बात करें फिल्म की तो टीजर की शुरुआत वीरलापल्ली नामक एक छोटे से गांव के परिचय के साथ शुरू होती है, जो कोयले के ढेर से घिरा हुआ है। टीजर में नानी के किरदार को वॉयस ओवर के जरिए बताया गया है कि गांव के लोग शराब के आदी नहीं हैं, लेकिन शराब पीना यहां की परंपरा है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: तरसेम सिंह ने भारत में पूरी की अपनी पहली फिल्म की शूटिंग, मूवी को बताया बेहद खास