एक अभिनेता का निर्देशक बनना कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी ही फिल्मों का निर्देशन किया है। ये कलाकार इतने प्रतिभाशाली हैं, जो एक साथ कई काम करते हुए देखे गए हैं। आइये जानते हैं, इसके बारे में कि वह कौन से कलाकार हैं, जिन्होंने बेहतरीन ढंग से फिल्मों का निर्देशन करने के साथ अभिनय भी किया है।
सीनियर एनटीआर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कलाकार सीनियर एनटीआर (नंदमूरि तारक रामाराव) ने 12 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है। इन फिल्मों में उन्होंने अहम भूमिका अदा की है, इसके साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों का संपादन, निर्माण और लेखन भी किया है। इन फिल्मों में कन्नन करुणाई, चंदा सासानूडू जैसी फिल्में शामिल हैं। इन दोनों फिल्मों का लेखन भी एनटीआर ने किया है।
ग्लिटर ब्लैक ड्रेस में कयामत ढाती नजर आईं जान्हवी
पी. भानुमती रामकृष्ण
भानुमती रामकृष्ण साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से लोगों के दिलों में एक खास जगह कायम की थी। उन्होंने तमिल और तेलुगू में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। एक्ट्रेस ने फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ कई मूवी का निर्माण और निर्देशन भी किया है, इसके साथ ही उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान कई गानों का संगीत भी तैयार किया है और उन्हें अपनी आवाज भी दी है। साल 1953 में उन्होंने चंडी रानी फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें उनके साथ सीनियर एनटीआर और एसवी रंगा राव नजर आए थे।
Farzi: शाहिद कपूर की 'फर्जी' ने दी 'मिर्जापुर' को मात, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज
एसवी रंगा राव
साउथ के मशहूर अभिनेता एसवी रंगा राव ने भी अपनी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने अभिनय के साथ-साथ फिल्म बंधवयालु और चादरंगम फिल्म का निर्देशन किया था। दोनों ही फिल्मों में एक्टर ने एक अहम भूमिका अदा की थी।
सावित्री गणेशन
साउथ की बेहतरीन और जानी मानी एक्ट्रेस सावित्री, उन्होंने 252 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें से उन्होंने पांच फिल्मों का निर्देशन भी किया है। उन्होंने साल 1968 में आई तेलुगू फिल्म चित्रारी पपलू का निर्देशन किया था, जिसके लिए उन्हें राज्य नंदी सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार मिला था। पांच फिल्मों में से सावित्री ने तीन फिल्मों में अहम भूमिका अदा की थी।