सामंथा रुथ प्रभु ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं। अभिनेत्री ने अपने बेहतरीन अभिनय और काम के लिए डेडीकेशन से पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत की है। उसी का नतीजा है कि सामंथा अब पूरे भारत में लोकप्रिय हैं और पूरे भारत में फैले दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। वह जल्द ही 'शाकुंतलम' में काम करती नजर आएंगी। ऐसे में सामंथा अपनी आगामी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक इवेंट में सामंथा ने इंडस्ट्री में वेतन समानता के बारे में बात कर लाइमलाइट बटोर ली है।
'शाकुंतलम' के लिए सुर्खियां बटोर रहीं सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिनेमा जगत के एक ऐसे मुद्दे पर बात की है, जो हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में वेतन समानता को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। सामंथा ने कहा, 'मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं, सीधे तौर पर नहीं...ऐसा नहीं है कि मैं समान वेतन पाने के लिए लड़ रही हूं, मैं चाहती हूं कि यह कड़ी मेहनत और सफलता का प्रतिफल हो। लोगों को बस आना चाहिए और कहना चाहिए हां, हम आपको इतनी फीस देना चाहते हैं। मुझे इसके लिए भीख नहीं मांगनी चाहिए। मेरा मानना है कि यह कड़ी मेहनत के साथ ही आता है।'
सामंथा ने कुछ समय पहले ही प्यार के बारे में भी खुलकर बात की थी और कहा था, 'यह जरूरी नहीं कि एक पुरुष और एक महिला के बीच प्यार हो, जो प्यार मुझे आगे बढ़ाता है वह मेरे दोस्तों का प्यार है, जो आखिरी आठ महीने से मेरे साथ खड़े थे। मेरे पास देने के लिए बहुत प्यार है। मैं अभी भी बेहद प्यारी हूं। एक असफल रिश्ते का मतलब यह नहीं है कि मैं सनकी और कड़वी हो जाऊं।'
सामंथा के वर्कफ्रंट की की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही 'शाकुंतलम' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन गुनाशेखर ने किया है। यह फिल्म कालिदास के लोकप्रिय नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित है। सामंथा रुथ प्रभु के अलावा, फिल्म में देव मोहन, जिशु सेनगुप्ता, मोहन बाबू, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Ravi Kishan: चोरी करने पर लेदर की बेल्ट से रवि किशन को पड़ी थी मार, फिर उठाया ये कदम