लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pawan-Renu: रेणु के साथ आठ साल लिवइन में रहे पवन कल्याण, प्यार की दीवानगी ऐसी कि बिना शादी किए बने माता पिता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sat, 28 Jan 2023 08:00 AM IST
रेणु देसाई और पवन कल्याण
1 of 4
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण फिल्मों के साथ साथ असल जिंदगी में विवादों में भी रहे हैं। पवन कल्याण की लव लाइफ ही काफी विवादित रही हैं। साउथ के सुपरस्टार पवन ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बार शादियां की हैं। पवन ने नंदिनी से पहली शादी अपनी डेब्यू फिल्म के बाद ही कर ली थी। दरअसल, नंदनी के साथ पवन की अरेंज मैरिज हुई थी। इस शादी से पवन खुश नहीं थे। शादी के कुछ महीनों बाद ही पवन कल्याण और नंदिनी एक दूसरे से अलग रहने लगे। इसके बाद पवन की जिंदगी में रेणु देवी देसाई की एंट्री हुई। पवन और रेणु की लव स्टोरी भी काफी विवादित रही। 27 जनवरी 2009 को पवन और रेणु शादी के बंधन में बंधे थे। कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। आज अगर दोनों साथ होते तो अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे होते। इस खास मौके पर चलिए जानते हैं दोनों की प्रेम कहानी...
रेणु देसाई और पवन कल्याण
2 of 4
विज्ञापन
प्यार में पागल हुए पवन
महज 21 साल की उम्र में 19 साल की नंदिनी से अरेंज मैरिज की थी। पवन कल्याण अपनी पहली शादी से खुश नहीं थे। शादी के बाद जब पवन कल्याण की मुलाकात रेणु देसाई से हुई तो वह अभिनेत्री के साथ प्यार में गिरफ्तार हो गए।  बिना नंदिनी को तलाक दिए ही पवन लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। रेणु देसाई के प्यार में चूर पवन कल्याण ने डंके की चोट पर शादीशुदा होते हुए भी अपने रिश्ते की बात स्वीकार की थी।

Shah Rukh Khan: 'पठान' की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच शाहरुख ने फैंस को दिया सफलता का मंत्र, कहा- आगे बढ़ने के लिए..
विज्ञापन
रेणु देसाई और पवन कल्याण
3 of 4
बिना शादी के हुआ बेटा
रेणु देसाई और पवन कल्याण का प्यार उस दौर में इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने समाज के नियमों को ताक पर रख दिया। उन्होंने शादी से पहले ही साल 2004 में एक बेटे को जन्म दे दिया था, जिसका नाम अकीरा है। शादीशुदा होने की वजह से पवन कल्याण अभिनेत्री रेणु देसाई के साथ शादी नहीं कर पा रहे थे। इस बीच उनकी पहली पत्नी नंदिनी ने उन पर दो शादी करने का केस कर दिया। बाद में लंबी चली कानूनी लड़ाई के बाद पवन ने साल 2008 में नंदिनी को तलाक दिया और मुआवजे के तौर पर पांच करोड़ रुपये दिए।

Adnan Siddiqui: पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने मिशन मजनू पर साधा निशाना, कहा- हम टोपी...
 
पवन कल्याण और रेणु देसाई
4 of 4
विज्ञापन
रिश्ते में आई दरार
नंदिनी से तलाक के बाद पवन कल्याण ने रेणु देसाई से साल 2009 में शादी की। अब वह कानूनी रूप से पति पत्नी बन चुके थे। रेणु का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था, लेकिन शादी के बाद वह भी इस रिश्ते के लिए मान गए। शादी के बाद पवन कल्याण और रेणु देसाई ने एक बेटी आद्या के माता पिता बन गए। पवन कल्याण की बेटी का जन्म साल 2010 में हुआ था। मगर, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन आर्थिक स्थिति से जूझ रहे अपने भाई नागेंद्र की मदद कर रहे थे। यह बात रेणु को पसंद नहीं आई। दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ और दोनों अलग हो गए। इसके बाद साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया। 

Lets Get Married: कैप्टन कूल के बाद अब फिल्म प्रोड्यूसर बने माही, पहली तमिल फिल्म का पोस्टर रिलीज
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;