साउथ की मशहुर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु बीमारी का पता लगने के बाद इस समय अपनी प्रोफेशनल लाइफ को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। जहां एक तरफ अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'शाकुंतलम' को जोरो-शोरों से प्रमोट कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सामंथा अपनी फिल्म 'कुशी' के लिए भी सुर्खियों में हैं। फैंस अभिनेत्री की इन दोनों ही फिल्मों का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जहां 'शाकुंतलम' जल्द ही पर्दे पर दस्तक देगी, वहीं आज अभिनेत्री ने 'कुशी' की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।
सामंथा रुथ प्रभु 'शाकुंतलम' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगीं सामंथा रुथ प्रभु ने फैंस को एक सरप्राइज दे दिया है। दरअसल, अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'कुशी' की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया। शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सामंथा के साथ विजय देवरकोंडा नजर आने वाले हैं। समांथा और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को फैंस पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन सबको तोहफा देते हुए सामंथा ने बताया कि 'कुशी' एक सितंबर को रिलीज होगी।
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स पर फिल्म 'कुशी' की रिलीज डेट का एलान किया। एलान करने के लिए अभिनेत्री ने फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें विजय देवराकोंडा, सामंथा का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है। सामंथा ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'मेरा पूरा दिल...कुशी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में।' बता दें, 'कुशी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है।
बता दें, 'कुशी' की शूटिंग काफी समय बाद फिर से शुरू हुई थी। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी। बीते साल मई में 'कुशी' के पहले शेड्यूल को कश्मीर में पूरा किया गया। इसके बाद शूटिंग रुक गई, क्योंकि सामंथा ने खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नामक दुर्लभ ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थीं। इलाज के लिए अभिनेत्री ने काम से ब्रेक लिया था, इसलिए 'कुशी' की शूटिंग को कई महीनों के लिए टालना पड़ा और सामंथा के वापस आने का इंतजार करना पड़ा था। लेकिन, अब फिल्म की रिलीड डेट सामने आ गई है, जिससे फैंस काफी खुश हैं।