साउथ सुपरस्टार राम चरण जल्द ही पिता बनने वाले हैं। एक्टर ने बीते साल के दिसंबर महीने में पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला के प्रेग्नेंट होने की जानकारी साझा की थी। वहीं, अप्रैल के महीने में उपासना की गोद भराई की रस्म भी पूरी हो चुकी है। बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन्हें दुबई का बताया जा रहा है।
गौरतलब हो कि यह जोड़ा शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहा है। वायरल तस्वीरों में दोनों के चेहरे से इसकी खुशी साफ झलक रही है। तस्वीरों में उपासना सफेद रंग की लेस वाली मैक्सी आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें बेबी शावर फंक्शन को पूरी तरह से एन्जॉय करते देखा जा रहा है।
गोदभराई की तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि उपासना ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा था। खुले बाल, मिनिमल मेकअप में उपासना का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगा रखा है। राम चरण की लेडी लव अपने लुक को डायमंड ईयरिंग के साथ एक्सेसराइज करती नजर आई हैं।
बताते चलें कि राम चरण ने फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत का श्रेय पत्नी उपासना को दिया था। सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी पत्नी मेरे लिए हमेशा भाग्यशाली रही हैं। वहीं, उनके अंदर पल रहा मेरा बच्चा और भी ज्यादा भाग्यशाली है।'
बता दें कि राम चरण और उपासना कामिनेनी ने खुद के जल्द पैरेंट्स बनने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। कपल ने भगवान हनुमान की तस्वीर साझा करते हुए प्रियजनों से उनके आशीर्वाद के लिए अनुरोध किया था। कपल अपनी आने वाली जिंदगी के लिए काफी उत्साहित है। राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग कर रहे हैं।