बता दें कि केंद्रीय एजेंसी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के कथित उल्लंघन की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, विजय देवराकोंडा से फिल्म के लिए धन के स्रोतों, उनके पारिश्रमिक और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन सहित अन्य अभिनेताओं को किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की गई। इस बारे में विजय देवरकोंडा ने कहा, ''लोकप्रियता के साथ कुछ परेशानियां और दुष्प्रभाव भी होते हैं। यह जीवन का अनुभव है। जब मुझे बुलाया गया तो मैंने अपना कर्तव्य निभाया, मैंने आकर सवालों के जवाब दिए। उन्होंने मुझे दोबारा नहीं बुलाया है।'
Dream Girl 2: आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल-2' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
इससे पहले 17 नवंबर को ईडी के अधिकारियों ने फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और प्रोड्यूसर चार्मी कौर से भी पूछताछ की थी। दोनों से इस साल अगस्त में रिलीज हुई हिंदी-तेलुगु फिल्म 'लाइगर' के लिए निवेश के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई थी। फिल्म में मशहूर बॉक्सर माइक टायसन भी नजर आए थे। इसे 125 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था।
Kim-Kanye West: बच्चों की पढ़ाई का 50 प्रतिशत खर्च उठाएंगे कान्ये वेस्ट, किम को हर महीने देंगे इतने लाख डॉलर