Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Snehal Rai reacts to trolls for marriage 21 years old politician tv actress Said haan main gold digger hoon
{"_id":"6484b13b36d6d58b1e01fe1b","slug":"snehal-rai-reacts-to-trolls-for-marriage-21-years-old-politician-tv-actress-said-haan-main-gold-digger-hoon-2023-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Snehal Rai: 'हां...मैं गोल्ड डिगर हूं', 21 वर्ष बड़े शख्स से शादी की ट्रोलिंग पर स्नेहल राय का बड़ा बयान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Snehal Rai: 'हां...मैं गोल्ड डिगर हूं', 21 वर्ष बड़े शख्स से शादी की ट्रोलिंग पर स्नेहल राय का बड़ा बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 10 Jun 2023 10:52 PM IST
छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल 'इश्क का रंग सफेद' फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने बीते दिन अपनी शादी का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया। स्नेहल ने खुद से 21 वर्ष बड़े नेता के साथ ब्याह रचाया है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही सुर्खियों का हिस्सा बन गईं और नेटिजन्स एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेने लगे। कई ने स्नेहल को लालची और गोल्ड डिगर बताया तो कई भद्दे कमेंट्स भी करते नजर आए। वहीं, अब इन टिप्पणियों पर चुप्पी तोड़ते हुए स्नेहल ने शानदार जवाब दिया है।
2 of 5
स्नेहल राय
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
स्नेहल राय ने अपने हालिया इंटरव्यू में 21 वर्ष बड़े शख्स संग ब्याह रचाने पर मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रिया पर चुप्पी तोड़ी। स्नेहल ने कहा, 'जितने भी लोग मुझे मेरी शादी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं मैं उन्हें सिर्फ एक ही बात कहना चाहती हूं। हां मैं हूं एक गोल्ड डिगर, क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है।'
विज्ञापन
3 of 5
स्नेहल राय
- फोटो : सोशल मीडिया
स्नेहल राय ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पति-राजनेता माधवेंद्र राय की एक तस्वीर साझा की। इस फोटो को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, 'माई मैन! स्वभाव और समय के सामने पैसे का कोई परिचय नहीं होता... नादान यह कभी नहीं समझ पाएंगे।'
स्नेहल राय से पिछले एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वह माधवेंद्र से कहां मिली थीं, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह दिल्ली में एक शो के दौरान उनसे मिलीं। इस शो को स्नेहल होस्ट कर रही थीं और माधवेंद्र इसके चीफ गेस्ट थे।
स्नेहल राय के करियर की बात करें तो उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत पॉपुलर शो 'इश्क का रंग सफेद' के साथ की। इस शो में एक्ट्रेस, तान्या बाजपेयी की भूमिका से सबका दिल जीतने में सफल रहीं। इसके बाद स्नेहल को 'विष', 'परफेक्ट पति' और 'इच्छाप्यारी नागिन' जैसे सीरियल में देखा गया। एक्ट्रेस ताइक्वांडो में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।