बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ का दुनियाभर में डंका बज रहा है। रिलीज होने के बाद ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फैंस भी अपने फेवरेट अभिनेता की फिल्म को हाउसफुल में तब्दील करते नजर आ रहे हैं। इस खुशी में शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर मन्नत की बालकनी में आकर फैंस से मुलाकात की और फिल्म की सफलता के लिए फैंस का आभार प्रकट किया।
">http://
किंग खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में चार दिनों में 429 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो 'पठान' रिलीज के चौथे दिन तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे में ही 55 करोड़ रुपये की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस तरह फिल्म ने अभी तक भारत में 212.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Tina Datta: बिग बॉस 16 से बेघर होने के बाद टीना ने शालीन पर साधा निशाना, कहा- ऐसे इंसान के साथ दोस्ती...
फिल्म 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख भी खुद को रोक नहीं पाए और फैंस का आभार प्रकट करने अपने घर मन्नत की बालकनी में आ गए। शाहरुख को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लग गया। बता दें कि 'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे सितारों ने काम किया है। इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आए।
बता दें कि 'पठान' के बाद शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'जवान' की शूटिंग में जुट जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फरवरी से शाहरुख 'जवान' के लिए शूट करना शुरू करेंगे, जिसका निर्देशन एटली कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का यह शेड्यूल छह दिनों का होगा। सान्या मल्होत्रा भी फिल्म को जॉइन करेंगी। इसके अलावा शाहरुख खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे।