लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

SCO Film Festival: शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं हेमा मालिनी, अपनी इस फिल्म पर की चर्चा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 28 Jan 2023 12:08 AM IST
हेमा मालिनी
1 of 4
शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव की शुरुआत आज मुंबई में हुई। इस हसीन शाम की शुरुआत स्टार-स्टडेड ओपनिंग सेरेमनी और भारत की विविधता को उजागर करने वाली एक रंगीन सांस्कृतिक शाम के साथ हुई। इस फेस्टिवल में लोकप्रिय फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं। एससीओ देशों की उपस्थिति में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी भी शामिल हुईं।
हेमा मालिनी
2 of 4
विज्ञापन
हाल ही में,  पांच दिवसीय एससीओ फिल्म महोत्सव की शुरुआत मुंबई में हुई, जिसमें शंघाई सहयोग संगठन देशों की 57 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। यह भारत के  सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय संगठन की अध्यक्षता के दौरान आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में कंपीटिशन और नॉन-कंपीटिशन स्क्रीनिंग में एससीओ देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म स्क्रीनिंग के अलावा इस फेस्टिवल में मास्टर-क्लास, इन-कॉन्वर्सेशन सेशन, देशों और राज्यों के पैवेलियन, फोटो और पोस्टर प्रदर्शनी जैसे कई अन्य कार्यक्रम होंगे। 

Heera Mandi: 'हीरा मंडी' की शूटिंग लोकेशन पर सामने आया ये चौंकाने वाला सच, इसलिए सात तालों में चल रही शूटिंग
विज्ञापन
हेमा मालिनी
3 of 4
हेमा मालिनी ने इस फेस्टिवल में अपने विचार साझा करते हुए कहा, 'मैंने 70 के दशक के अंत में एक भारत-रूस सहयोग फिल्म की थी, जिसका नाम अलीबाबा और 40 चोर था। उस फिल्म की वजह से कई लोग मुझे पहचानते हैं। यह वहां हिट रहा। मैं चाहती हूं कि इस फिल्म फेस्टिवल के जरिए फिल्म निर्माता एक बार फिर हमारे साथ सहयोग करें और ऐसी ही बेहतरीन फिल्में बनाएं।'
 

I had done an India-Russian collaboration film in the late 70s - Alibaba Aur 40 Chor. Due to that film, several people recognise me. It was a hit there. I want that through this Film Festival, filmmakers once again collaborate with us & make films: BJP MP and actress Hema Malini pic.twitter.com/hXzK7ImFqe

— ANI (@ANI) January 27, 2023
हेमा मालिनी
4 of 4
विज्ञापन
बता दें कि इस महोत्सव का उद्देश्य सिनेमाई साझेदारियां निर्मित करना और एससीओ में विभिन्न देशों की संस्कृतियों के बीच एक सेतु बनाना है। सामूहिक सिनेमाई अनुभव के माध्यम से ये एससीओ सदस्यों के फिल्म समुदायों के बीच सामंजस्य भी पैदा करेगा। इन फिल्मों को देखकर दर्शक विभिन्न संस्कृतियों को अनुभव कर सकेंगे और ये फिल्में एससीओ देशों के लोगों को एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका देंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;