डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सपना हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम ही नहीं, बल्कि देश की शान बन चुकी हैं। सपना ने अपनी जिंदगी में कई संघर्षों का सामना किया, जिसके बाद आज वह इस मुकाम पर पहुंचीं। सपना को बहुत कम ही बार अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते देखा गया, लेकिन जब-जब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र किया, तब-तब लाखों लोग उनसे मोटिवेट हुए हैं। हरियाणवी क्वीन हाल ही में एक स्टेज शो पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए लोगों से बात की। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। सपना ने भी इन ट्रोल्स को अच्छे से लताड़ दिया।
इस स्टेज शो में सपना ने अपनी बातों के जरिए कई लोगों का हौसला बढ़ाया और उन्हें जिंदगी में कभी हार न मानने की हिदायत दी। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग हमेशा ऐसे होते हैं, जो सपना को किसी न किसी वजह से टारगेट करते नजर आते हैं और उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सपना की इस वीडियो पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सपना ने भी इन ट्रोल्स को खुद पर हावी नहीं होने दिया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
Ileana D'cruz: तबीयत बिगड़ने पर इलियाना डिक्रूज अस्पताल में भर्ती, स्टोरी साझा कर बताया सेहत का हाल
दरअसल, सपना के इस वीडियो में उन्होंने लोगों से कहा, ‘हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा दौर जरूर आता है, जब वह गिरता है, उठता है, फिर समझता है, फिर गिरता और उठता है। मेरी जिंदगी भी ऐसी ही कुछ रही है।’ इस बात पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नचनिया ज्ञान क्या दे रही है। मोटिवेशनल स्पीकर भी फेल हो जाएंगे।’
">http://
बता दें कि सपना ने इस कमेंट को हल्के में नहीं लिया और कमेंट करने वाले की खटिया खड़ी कर दी। सपना ने जवाब देते हुए लिखा, 'हां बिल्कुल सही बात बोली और उससे भी कमाल की बात है के तू ठाली आदमी कोई काम काज नहीं। ज्ञान तो तेरे जैसे को समझ आएगा नहीं, तो बेटा यहां बकवास ना कर। कोई काम-काज ढूंढकर और वहां दिमाग लगा, तेरे काम आएगा।’ सपना के इस बेबाक अंदाज की उनके फैंस ने खूब सराहना की।