Movie Review: मास्टर
कलाकार: विजय, विजय सेतुपति, मालविका मोहनन, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास, एंड्रिया और नासर
पटकथा: लोकेश कंगराज, रत्ना कुमार, पॉन प्रतिभान
निर्देशक: लोकेश कंगराज
रेटिंग: ***
सिनेमा बदल रहा है। इसकी कहानियां बदल रही हैं और बदल रहा है इन कहानियों के नायकों का खुद को नायक बनाने का तरीका। अगर आपने आर माधवन की ‘मारा’ अब तक देख ली होगी तो आपको आने वाले दिनों के सिनेमा के नायक का अंदाजा लगना शुरू हो गया होगा। ‘मास्टर’ ने ‘मारा’ से दो कदम आगे बढ़कर दिखाया है। हीरो अब वही नहीं हो क्लाइमेक्स में सब कुछ खुद कर जाए। वह दूसरों को आगे बढ़ाने और फिर उनको आगे बढ़ते देखने में यकीन करता है।