डिजिटल रिव्यू: बंदिश बैंडिट्स (Bandish Bandits)
कलाकार: नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तेलंग के साथ ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी
निर्देशक: आनंद तिवारी
ओटीटी: प्राइम वीडियो
रेटिंग: **
देश में हिंदी वेब सीरीज का शौक पाल चुके लोगों के लिए प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ भारतीय संगीत का वह विस्तार है, जिसमें आकर पश्चिम का बड़े से बड़ा संगीतकार एक बार डुबकी जरूर लगाना चाहता है। यशराज फिल्म्स के साथ काम कर चुके अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने ‘लव पर स्क्वॉयर फुट’ बना चुके आनंद तिवारी के साथ मिलकर डिजिटल पर संगीत सरिता बहाने की कोशिश की है, लेकिन मामला चित्रलोक टाइप ज्यादा हो गया है। शंकर एहसान लॉय और नसीरुद्दीन शाह के डिजिटल डेब्यू के हाइप पर टेक ऑफ करने वाली ये सीरीज देखना खराब मौसम से गुजर रहे किसी हवाई जहाज में यात्रा करने जैसा है।
कलाकार: नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तेलंग के साथ ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी
निर्देशक: आनंद तिवारी
ओटीटी: प्राइम वीडियो
रेटिंग: **
देश में हिंदी वेब सीरीज का शौक पाल चुके लोगों के लिए प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ भारतीय संगीत का वह विस्तार है, जिसमें आकर पश्चिम का बड़े से बड़ा संगीतकार एक बार डुबकी जरूर लगाना चाहता है। यशराज फिल्म्स के साथ काम कर चुके अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने ‘लव पर स्क्वॉयर फुट’ बना चुके आनंद तिवारी के साथ मिलकर डिजिटल पर संगीत सरिता बहाने की कोशिश की है, लेकिन मामला चित्रलोक टाइप ज्यादा हो गया है। शंकर एहसान लॉय और नसीरुद्दीन शाह के डिजिटल डेब्यू के हाइप पर टेक ऑफ करने वाली ये सीरीज देखना खराब मौसम से गुजर रहे किसी हवाई जहाज में यात्रा करने जैसा है।