जिसे हिंदी सिनेमा में क्रिएटिव और मार्केटिंग के दिग्गज इन दिनों ‘हिंदी हार्टलैंड’ कहकर पुकारते हैं, इसी हिंदी हृदय प्रदेश की एक आईएएस अफसर ने उत्तर प्रदेश की पिछली समाजवादी पार्टी सरकार के समय सीधे सरकार से मोर्चा खोल लिया था। अफसर का नाम था दुर्गा नागपाल। खबर उड़ी कि इस अफसर की बायोपिक बनने जा रही है। फिल्म का नाम बताया गया, ‘दुर्गावती’। तफ्तीश हुई तो पता चला कि ऐसी एक फिल्म तो बन रही है। कहानी भी एक आईएएस अफसर की है लेकिन कहानी का दुर्गा नागपाल से कोई लेना देना नहीं है और ये हिट तेलुगु फिल्म ‘भागमती’ की रीमेक भर है। फिल्म के प्रोड्यूसर बने, भूषण कुमार, अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा।