अपने चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हाल ही में प्रसारित एक एपीसोड में जब इसके होस्ट अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘दीवार’ को लेकर एक सवाल पूछा और इसका सही उत्तर मिलने के बाद की टिप्पणी में फिल्म के लेखकों में से एक सलीम खान का नाम लेकर फिल्म के लेखन की तारीफ की, तो अपने आप में ये एक बड़ी घटना रही। अधिकतर लोगों को भले पता न हो लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के उत्कर्ष का जितना श्रेय जावेद अख्तर को दिया है, उस अनुपात में सलीम खान की चर्चा करना वह अक्सर भूल जाते रहे हैं। सलीम खान को ये बात अक्सर अखरती भी रही और जैसा कि वह साफ साफ कहने वाले इंसान रहे हैं, अमिताभ बच्चन की चर्चा चलने पर वह अपने मन की फांस फंसी नहीं रहने देते। फिल्म ‘दीवार’ ही हमारी आज के बाइस्कोप की फिल्म है।