मणिरत्नम का पहला अखिल भारतीय हंगामा
फिल्म ‘दयावान’ बनने की भी बहुत ही दिलचस्प कहानी है। साल 1983 फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ में तब तक हिंदी सिनेमा के लिए अनजान रहे अभिनेता अनिल कपूर को लेकर बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू करने वाले मणि रत्नम को मानवीय संवेदनाओं को सिनेमा के परदे पर एक पेटिंग की तरह उकेरने के लिए जाना जाता है। कन्नड़ में बनी इस फिल्म ने मणिरत्नम का नाम एक दम से चर्चा में ला दिया। अगली फिल्म उन्होंने मलयालम में बनाई और फिर शुरू हुआ उनका तमिल सिनेमा का शानदार कारवां। कमल हासन और मणिरत्नम की मेधा का संगम 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘नायकन’ में हुआ। कहानी खुद मणिरत्नम ने लिखी थी। कमल हासन उन दिनों अपने करियर के शीर्ष पर थे। तब न सैटेलाइट चैनल थे, न मोबाइल और न ही इंटरनेट। यहां तक कि फिल्म की दूसरी भाषाओं की फिल्मों के वीएचएस या पाररेटेड कॉपी तक देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पहुंचने में हफ्तों लग जाते थे। लेकिन, फिल्म ‘नायकन’ की कहानी ने पूरे देश में हंगामा कर दिया। फिल्म ने साउथ में जो डंका बजाया तो हिंदी सिनेमा के बड़े दिग्गज इस फिल्म की रीमेक बनाने के लिए उत्साहित हो गए।
बाइस्कोप: संपूर्ण शाकाहारी माधवन ने ऐसे की चिकन खाने वाले सीन की शूटिंग, लोगों को सीक्वेल का इंतजार
फिल्म ‘दयावान’ बनने की भी बहुत ही दिलचस्प कहानी है। साल 1983 फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ में तब तक हिंदी सिनेमा के लिए अनजान रहे अभिनेता अनिल कपूर को लेकर बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू करने वाले मणि रत्नम को मानवीय संवेदनाओं को सिनेमा के परदे पर एक पेटिंग की तरह उकेरने के लिए जाना जाता है। कन्नड़ में बनी इस फिल्म ने मणिरत्नम का नाम एक दम से चर्चा में ला दिया। अगली फिल्म उन्होंने मलयालम में बनाई और फिर शुरू हुआ उनका तमिल सिनेमा का शानदार कारवां। कमल हासन और मणिरत्नम की मेधा का संगम 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘नायकन’ में हुआ। कहानी खुद मणिरत्नम ने लिखी थी। कमल हासन उन दिनों अपने करियर के शीर्ष पर थे। तब न सैटेलाइट चैनल थे, न मोबाइल और न ही इंटरनेट। यहां तक कि फिल्म की दूसरी भाषाओं की फिल्मों के वीएचएस या पाररेटेड कॉपी तक देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पहुंचने में हफ्तों लग जाते थे। लेकिन, फिल्म ‘नायकन’ की कहानी ने पूरे देश में हंगामा कर दिया। फिल्म ने साउथ में जो डंका बजाया तो हिंदी सिनेमा के बड़े दिग्गज इस फिल्म की रीमेक बनाने के लिए उत्साहित हो गए।
बाइस्कोप: संपूर्ण शाकाहारी माधवन ने ऐसे की चिकन खाने वाले सीन की शूटिंग, लोगों को सीक्वेल का इंतजार