Movie Review: कम प्ले
कलाकार: एजी रॉबर्टसन, गिलियन जैकब्स, जॉन गैलागर जूनियर, विंस्लो फेगले
लेखक-निर्देशक: जैकब चेज
निर्माता: रिलायंस एंटरटेनमेंट, एंबलिन पार्टनर्स, द पिक्चर कंपनी
रेटिंग: ***
छोटी अवधि की फिल्मों को लेकर दर्शकों में जागने वाली उत्सुकता को देखते हुए तमाम शॉर्ट फिल्में बड़े पर्दे की भरी पूरी कहानियां बन चुकी हैं। ऐसी ही एक चर्चित लघु फिल्म रही है, लैरी। लैरी दरअसल एक ऐसा जीव है जिसे दूसरे तो क्या वह खुद नहीं समझ पाता कि वो क्या है। उसे बस किसी का साथ चाहिए। भरी दुनिया में दिल को समझाने वह कहीं जाना चाहता है, लेकिन कहां और कैसे, इसे लेकर शंका है। जहां वह जाता है, वहां लोग उससे डरते हैं। और, वह कैसे जाता है, इसी बात पर फिल्म ‘कम प्ले’ का पूरा वीभत्स रस टिका है।
कलाकार: एजी रॉबर्टसन, गिलियन जैकब्स, जॉन गैलागर जूनियर, विंस्लो फेगले
लेखक-निर्देशक: जैकब चेज
निर्माता: रिलायंस एंटरटेनमेंट, एंबलिन पार्टनर्स, द पिक्चर कंपनी
रेटिंग: ***
छोटी अवधि की फिल्मों को लेकर दर्शकों में जागने वाली उत्सुकता को देखते हुए तमाम शॉर्ट फिल्में बड़े पर्दे की भरी पूरी कहानियां बन चुकी हैं। ऐसी ही एक चर्चित लघु फिल्म रही है, लैरी। लैरी दरअसल एक ऐसा जीव है जिसे दूसरे तो क्या वह खुद नहीं समझ पाता कि वो क्या है। उसे बस किसी का साथ चाहिए। भरी दुनिया में दिल को समझाने वह कहीं जाना चाहता है, लेकिन कहां और कैसे, इसे लेकर शंका है। जहां वह जाता है, वहां लोग उससे डरते हैं। और, वह कैसे जाता है, इसी बात पर फिल्म ‘कम प्ले’ का पूरा वीभत्स रस टिका है।