पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा' के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। कपिल शर्मा कॉमेडी शो के अलावा कुछ फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। अब खबर आ रही है कि वह एक और फिल्म में काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा एक बार फिर फिल्मों में अभिनय करने आने वाले हैं और अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं। खबर है कि कपिल जल्द ही ‘ड्रीम गर्ल’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य की नई फिल्म में नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा और राज शांडिल्य की दोस्ती काफी अच्छी और पुरानी है। इन दोनों ने 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर एक साथ काम किया है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में राज शांडिल्य ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। वह और कपिल शर्मा लगातार एक-दूसरे के टच में बने हुए हैं और एक फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अभी ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर चर्चा की जाए। वह किसी ऐसी चीज के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे पहले आजमाया नहीं गया है और ना ही देखा गया है।
KRK: केआरके ने फिल्म मेकर्स को दी हिदायत, बोले- पठान ने बॉलीवुड को रफ्तार दी है इसे बनाए रखें
बता दें कि राज शांडिल्य ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ काम करने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके कुछ कॉन्सेप्ट हैं, जिन्हें भूषण कुमार प्रोड्यूस करना चाहते हैं। राज शांडिल्य ने ये भी बताया कि वह कुछ ऐसा प्रयोग करना चाहते हैं, जिसे भारतीय सिनेमा ने पहले नहीं देखा हो। उन्होंने कहा, 'हम जरूर एक फिल्म साथ में करेंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे, हमारी बातचीत अभी जारी है।'
Jyoti Singh: पवन सिंह के नाम ज्योति ने लिखा खुला खत? बोलीं- 'दुआ है इस साल तेरे सामने ही न आऊं'
गौरतलब है कि कपिल शर्मा पहले भी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' को लोगों ने पसंद नहीं किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। अब कपिल शर्मा डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म 'ज्विगाटो' में काम करते नजर आएंगे। यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।