{"_id":"647a06c5afd8ce373e03e75e","slug":"stars-who-became-father-at-older-age-after-60-70-or-80-years-al-pacino-robert-de-niro-richard-gere-alec-baldwi-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Old Age Fathers: दादा-नाना बनने के बाद भी पिता बने ये हॉलीवुड स्टार्स, एक तो 83 की उम्र करेंगे बच्चे का स्वागत","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Old Age Fathers: दादा-नाना बनने के बाद भी पिता बने ये हॉलीवुड स्टार्स, एक तो 83 की उम्र करेंगे बच्चे का स्वागत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 02 Jun 2023 10:08 PM IST
कहते हैं उम्मीद पर दुनिया कायम है। लेकिन कई बार हमारे देखते ही देखते कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिन पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। दुनियाभर में होते चमत्कारों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने किसी शख्स को 80 की उम्र में पिता बनते देखा है? चौंक गए....? चौंकना तो बनता है! 80 की उम्र और पिता बहुत अजीब सा लगता है। लेकिन बीते कुछ दिनों में हॉलीवुड से हमारे सामने ऐसे दो-तीन किस्से आए, जिनमें हमारे चहीते स्टार्स को बढ़ती उम्र में पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। चलिए जानते हैं कौन हैं ये अभिनेता, जो 60, 70 और 80 वर्ष या कहें दादा बनने की उम्र में पिता बने हैं...
2 of 7
अल पचीनो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अल पचीनो
83 साल की उम्र में अल पचीनो तीसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऑस्कर विजेता अभिनेता के निजी सूत्र ने खुलासा किया गया कि अल पचीनो और उनकी 29 वर्षीय प्रेमिका नूर अल्फल्लाह, अगले महीने अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले अल पचीनो 60 वर्ष की उम्र में जुड़वां बच्चों के और 49 वर्ष की उम्र में एक बेटी के पिता बने थे।
विज्ञापन
3 of 7
रॉबर्ट डी नीरो
- फोटो : social media
रॉबर्ट डी नीरो
हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो हाल ही में सातवें बच्चे के पिता बने हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया था। 79 वर्षीय ऑस्कर विजेता अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक बेटी का स्वागत किया है। रॉबर्ट डी नीरो के पहले से ही छह बच्चों के पिता हैं। पहली पत्नी डायना एबॉट से बेटी ड्रेना और बेटे राफेल। 1995 में अपनी गर्लफ्रेंड टौकी स्मिथ के साथ रॉबर्ट के जुड़वां बेटों जूलियन और हारून। वहीं, उनकी दूसरी पत्नी के साथ बेटे इलियट और बेटी हेलेन ग्रेस।
4 of 7
डेविड फोस्टर
- फोटो : social media
विज्ञापन
डेविड फोस्टर
डेविड फोस्टर साल 2021 में 71 साल की उम्र में छठी बार पिता बने थे। निर्माता की पत्नी कैथरीन मैक्फी ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम रेन है। खास बात यह है कि डेविड फोस्टर की पत्नी कैथरीन उनसे 34 साल छोटी हैं। पांच बेटियों और पोते-पोतियों की परवरिश करने के बाद निर्माता और संगीतकार ने स्वीकार किया था कि बड़ी उम्र में पिता बनने का एहसास अलग होता है। 16 बार के ग्रैमी विजेता ने फरवरी 2022 में एक मैगजीन को बताया था कि लड़कियों के जन्म के समय की तुलना में अब वह जीवन की एक अलग स्पेस में हैं, जो काफी अच्छा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
फ्ली
- फोटो : social media
विज्ञापन
फ्ली
'रेड हॉट चिली पेपर्स' बैंड के बेसिस्ट फ्ली को साल 2022 में अपने 60वें जन्मदिन के कुछ ही हफ्तों बाद तीसरी बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। म्यूजिशियन की दूसरी पत्नी और फैशन डिजाइनर मेलोडी एहसानी ने दिसंबर 2022 में पहले बच्चे को जन्म दिया था। फ्ली इससे पहले भी दो बड़ी बेटियों के भी पिता हैं, जो लगभग 30 साल की हैं।
The Kerala Story: विपुल शाह और सुदीप्तो सेन का दावा, पिनाराई विजयन ने भी कबूली थी केरल में धर्मांतरण की बात
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।