अमेरिकी ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स ने हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज 'सेक्स एंड द सिटी' को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। वॉर्नर ब्रदर्स के बैनर तले बनने वाली हर फिल्म तो इस साल एचबीओ मैक्स पर रिलीज होनी ही है, अब वह अपने ओरिजिनल कंटेंट के लिए भी हाथ-पैर मारने लगा है। हालांकि, यह ओटीटी इस सीरीज को फिल्मों के रूप में नहीं, बल्कि एक वेब सीरीज के रूप में आगे बढ़ाएगा। इस सीरीज का शीर्षक सोचा गया है 'एंड जस्ट लाइक दैट…'।