हॉलीवुड सिंगर निक जोनास ने हाल ही में जोनास ब्रदर्स के साथ मार्किस थिएटर में ब्रॉडवे पर परफॉर्म किया। जोनास ब्रदर्स के परफॉर्मेंस के दौरान म्यूजिक की धून पर उनके फैंस झूमते दिखाई दिए। वहीं, कॉन्सर्ट के दौरान निक बॉलीवुड अभिनेत्री और पत्नी प्रियंका पर जमकर प्यार लुटाते दिखे। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनका यह रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में निक ऊपर की तरफ देख रहे हैं, जहां प्रियंका बैठी हैं। वीडियो में निक अपनी पत्नी को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं और चुलबुले अंदाज में उनके बालों में उंगलियां फिरा रहे हैं। इस बीच सिंगर शरमाते हुए भी दिखाई दिए और उन्होंने अपना शो जारी रखा।
प्रियंका और निक के इस रोमांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो पर नेटिजंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, "जीजू जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं।", जबकि एक अन्य ने लिखा कि दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक है और रियलिटी शो हो या कोई इंटरव्यू दोनों की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि निक ने बाकी लोगों को प्रोत्साहित किया और टिप्पणी की, "दोस्तों ध्यान दें!" कॉन्सर्ट के दौरान 'देसी गर्ल' यानी प्रियंका भी मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं। उन्हें निक के ट्रैक जैसे चेन्स और डांसिंग क्वीन में थिरकते हुए देखा गया था। उनके साथ अभिनेत्री सोफी टर्नर भी नजर आईं। दोनों ही अपने-अपने पतियों के परफॉर्मेंस के दौरान काफी उत्साहित दिखाई दे रही थीं।
यह भी पढ़ें- Mrs Chatterjee Vs Norway Collection: 'मिसेज चटर्जी' ने गिरावट के बाद पकड़ी रफ्तार, छठे दिन की इतनी कमाई
प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस रूसो ब्रदर्स प्राइम सीरीज़ 'सिटाडेल' में रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी के साथ और 'रोमांटिक ड्रैमेडी लव अगेन' में नज़र आएंगी। इसके अलावा वह बॉलीवुड प्रोजेक्ट 'जी ले जरा' में दिखाई देगीं। बता दें कि यह फिल्म फरहान अख्तर के निर्देशन में बनेगी।
यह भी पढ़ें- Javed Akhtar: राज ठाकरे ने की जावेद अख्तर की जमकर तारीफ, कहा- मुझे ऐसा ही मुसलमान चाहिए