विज्ञापन

Elliot Page: जेंडर बदलने के बाद हुआ एलियट पेज का उत्पीड़न, एक अभिनेता ने की थी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 03 Jun 2023 05:36 PM IST
Hollywood actor Elliot Page Opens about A list actor threatened to get intimate with him to make him straight
1 of 5
हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एलियट पेज (पहले एलन पेज) अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। जहां साल 2014 में उन्होंने अपने ट्रांसजेंडर होने की घोषणा की थी, वहीं दिसंबर 2020 में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी कि उन्होंने अपना जेंडर चेंज कर लिया है। जी हां, सर्जरी के बाद वह पुरुष बन चुकी हैं और अब एक अभिनेता की तरह जिंदगी जीती है। एलियट पेज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, हॉलीवुड स्टार एलियट पेज ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके साथ एक नामी-गिरामी और इंडस्ट्री के ए-लिस्टर अभिनेता ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें भलाबुरा बोला गया था।
Hollywood actor Elliot Page Opens about A list actor threatened to get intimate with him to make him straight
2 of 5
विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड स्टार इलियट पेज कहा कहना कि उनसे एक ए-लिस्टर अभिनेता ने अभद्रता के साथ बात दी थी। अभिनेता ने उनसे कहा था, 'मैं तुम्हें यह एहसास दिलाने के लिए तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाने जा रहा हूं कि तुम समलैंगिक नहीं हो।' पहले एलेन पेज के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता ने खुलासा किया कि यह घटना पहली बार तब हुई थी जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में बताया था। एलियट के अनुसार, ' उस अभिनेता ने उनसे कहा था कि मैं तुम्हें यह एहसास दिलाने जा रहा हूं कि तुम समलैंगिक नहीं हो। तुम समलैंगिक नहीं हो। तुम सिर्फ पुरुषों से डरते हो।' इलियट के मुताबिक उन्होंने वही बताया जो उस अभिनेता ने उन्हें बोला था। एलियट ने अपने नए संस्मरण पेजबॉय में यह भी खुलासा किया कि उस अभिनेता ने उनके साथ यह  साल 2014 में लॉस एंजिल्स की एक पार्टी में की थी।
विज्ञापन
Hollywood actor Elliot Page Opens about A list actor threatened to get intimate with him to make him straight
3 of 5
एलियट ने पार्टी में प्रसिद्ध 'ए-होल' नामक अपनी पुस्तक के एक चैप्टर में भी इस कहानी को शामिल किया था, जिसमें उन्होंने उस अभिनेता को सिर्फ परिचित के रूप में बताया था। उन्होंने किताब में यह भी लिखा था कि एक्सचेंज के कुछ दिनों बाद जब वह फिर से एक जिम में उस अभिनेता से मिले, तो उन्होंने जोर देकर कहा, 'मुझे समलैंगिक लोगों से कोई समस्या नहीं है, मैं कसम खाता हूं।' एलियट ने जवाब दिया था, 'मुझे लगता है कि आपको हो सकती है।'
Adipurush: श्री राम और रावण का भव्य युद्ध दिखाएगा आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर, अगले हफ्ते इस तारीख को होगा रिलीज!
Hollywood actor Elliot Page Opens about A list actor threatened to get intimate with him to make him straight
4 of 5
विज्ञापन
एलियट ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर अभिनेता का नाम नहीं लिया है। जब वह इस बारे में सुनेंगे और जानेंगे, तो वह समझ जाएंगे कि यह वही हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे क्षणों के बारे में या तो हम बात नहीं करते हैं या हमें बस इन्हें भूल जाना चाहते हैं, जबकि वास्तव में यह बहुत भयानक होते हैं।' एलियट ने अपनी किताब में यह भी खुलासा किया कि उनका एक  महिला को-स्टार के साथ एक सीक्रेट रिलेशनशिप भी था। उसे उन्होंने अपनी आत्मकथा में रयान के नाम से बुलाया है। इसके साथ ही 40 वर्षीय केट मारा के साथ भी उनके   रोमांटिक संबंध थे, जब वह 37 वर्षीय मैक्स मिंगेला को डेट कर रही थीं। केट और मैक्स चार साल की डेटिंग के बाद 2014 में अलग हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hollywood actor Elliot Page Opens about A list actor threatened to get intimate with him to make him straight
5 of 5
विज्ञापन
'इंसेप्शन', 'जूनो' और 'द अम्ब्रेला अकेडमी' जैसी फिल्मों की स्टार एलियट पेज ने 26 जून 2013 में टॉप सर्जरी करवाई थी, जिसमें उनके दोनों ब्रेस्ट को रिमूव कर दिया गया था। उस सर्जरी को एलियट ने ओपेरा विनफ्रे के इंटरव्यू में 'लाइफ चेंजिंग' और 'लाइफ सेविंग' वाला बताया था। तब उन्होंने कहा था, 'जब मेरी सर्जरी हुई तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने खुद को एक बार फिर से पा लिया है।' एलियट पेज ने बताया था कि वह महिलाओं वाले कपड़ों में बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं करते थे। सर्जरी से पहले 2012 में एलियट पेज ने अपना नाम बदलवाया। उनका नाम एलन पेज था, जिसे बदलकर एलियट पेज किया गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें