{"_id":"647b1f57016d7887ae0a37a7","slug":"hollywood-actor-elliot-page-opens-about-a-list-actor-threatened-to-get-intimate-with-him-to-make-him-straight-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Elliot Page: जेंडर बदलने के बाद हुआ एलियट पेज का उत्पीड़न, एक अभिनेता ने की थी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Elliot Page: जेंडर बदलने के बाद हुआ एलियट पेज का उत्पीड़न, एक अभिनेता ने की थी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 03 Jun 2023 05:36 PM IST
हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एलियट पेज (पहले एलन पेज) अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। जहां साल 2014 में उन्होंने अपने ट्रांसजेंडर होने की घोषणा की थी, वहीं दिसंबर 2020 में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी कि उन्होंने अपना जेंडर चेंज कर लिया है। जी हां, सर्जरी के बाद वह पुरुष बन चुकी हैं और अब एक अभिनेता की तरह जिंदगी जीती है। एलियट पेज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, हॉलीवुड स्टार एलियट पेज ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके साथ एक नामी-गिरामी और इंडस्ट्री के ए-लिस्टर अभिनेता ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें भलाबुरा बोला गया था।
2 of 5
एलियट पेज
- फोटो : social media
विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड स्टार इलियट पेज कहा कहना कि उनसे एक ए-लिस्टर अभिनेता ने अभद्रता के साथ बात दी थी। अभिनेता ने उनसे कहा था, 'मैं तुम्हें यह एहसास दिलाने के लिए तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाने जा रहा हूं कि तुम समलैंगिक नहीं हो।' पहले एलेन पेज के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता ने खुलासा किया कि यह घटना पहली बार तब हुई थी जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में बताया था। एलियट के अनुसार, ' उस अभिनेता ने उनसे कहा था कि मैं तुम्हें यह एहसास दिलाने जा रहा हूं कि तुम समलैंगिक नहीं हो। तुम समलैंगिक नहीं हो। तुम सिर्फ पुरुषों से डरते हो।' इलियट के मुताबिक उन्होंने वही बताया जो उस अभिनेता ने उन्हें बोला था। एलियट ने अपने नए संस्मरण पेजबॉय में यह भी खुलासा किया कि उस अभिनेता ने उनके साथ यह साल 2014 में लॉस एंजिल्स की एक पार्टी में की थी।
विज्ञापन
3 of 5
एलियट पेज
- फोटो : social media
एलियट ने पार्टी में प्रसिद्ध 'ए-होल' नामक अपनी पुस्तक के एक चैप्टर में भी इस कहानी को शामिल किया था, जिसमें उन्होंने उस अभिनेता को सिर्फ परिचित के रूप में बताया था। उन्होंने किताब में यह भी लिखा था कि एक्सचेंज के कुछ दिनों बाद जब वह फिर से एक जिम में उस अभिनेता से मिले, तो उन्होंने जोर देकर कहा, 'मुझे समलैंगिक लोगों से कोई समस्या नहीं है, मैं कसम खाता हूं।' एलियट ने जवाब दिया था, 'मुझे लगता है कि आपको हो सकती है।'
Adipurush: श्री राम और रावण का भव्य युद्ध दिखाएगा आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर, अगले हफ्ते इस तारीख को होगा रिलीज!
4 of 5
एलियट पेज
- फोटो : social media
विज्ञापन
एलियट ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर अभिनेता का नाम नहीं लिया है। जब वह इस बारे में सुनेंगे और जानेंगे, तो वह समझ जाएंगे कि यह वही हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे क्षणों के बारे में या तो हम बात नहीं करते हैं या हमें बस इन्हें भूल जाना चाहते हैं, जबकि वास्तव में यह बहुत भयानक होते हैं।' एलियट ने अपनी किताब में यह भी खुलासा किया कि उनका एक महिला को-स्टार के साथ एक सीक्रेट रिलेशनशिप भी था। उसे उन्होंने अपनी आत्मकथा में रयान के नाम से बुलाया है। इसके साथ ही 40 वर्षीय केट मारा के साथ भी उनके रोमांटिक संबंध थे, जब वह 37 वर्षीय मैक्स मिंगेला को डेट कर रही थीं। केट और मैक्स चार साल की डेटिंग के बाद 2014 में अलग हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
एलियट पेज
- फोटो : social media
विज्ञापन
'इंसेप्शन', 'जूनो' और 'द अम्ब्रेला अकेडमी' जैसी फिल्मों की स्टार एलियट पेज ने 26 जून 2013 में टॉप सर्जरी करवाई थी, जिसमें उनके दोनों ब्रेस्ट को रिमूव कर दिया गया था। उस सर्जरी को एलियट ने ओपेरा विनफ्रे के इंटरव्यू में 'लाइफ चेंजिंग' और 'लाइफ सेविंग' वाला बताया था। तब उन्होंने कहा था, 'जब मेरी सर्जरी हुई तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने खुद को एक बार फिर से पा लिया है।' एलियट पेज ने बताया था कि वह महिलाओं वाले कपड़ों में बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं करते थे। सर्जरी से पहले 2012 में एलियट पेज ने अपना नाम बदलवाया। उनका नाम एलन पेज था, जिसे बदलकर एलियट पेज किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।