{"_id":"647443c2029c1a891f0b2629","slug":"halle-bailey-speaks-to-pankaj-shukla-about-her-character-in-the-little-mermaid-2023-melissa-mccarthy-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EXCLUSIVE: ‘द लिटिल मरमेड’ की नायिका हैली बोलीं, दुनिया भर के अश्वेत बच्चे इस किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
EXCLUSIVE: ‘द लिटिल मरमेड’ की नायिका हैली बोलीं, दुनिया भर के अश्वेत बच्चे इस किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे
सिनेमा में समावेशी संस्कृति के जरिये सामाजिक समरसता दिखाने की इन दिनों हॉलीवुड सिनेमा में एक नई बयार दिख रही है। डिज्नी की नई फिल्म ‘द लिटिल मरमेड’ में मुख्य जलपरी की भूमिका इसी के चलते अश्वेत कलाकार हैली बेयली को मिली और वह इस बात को मानती भी हैं कि ऐसा करने से दुनिया भर के अश्वेत बच्चों का हौसला बढ़ेगा। फिल्म ‘द लिटिल मरमेड’ बीते शुक्रवार को दुनिया भर के साथ साथ भारत में भी रिलीज हो चुकी है। इसी सिलसिले में हैली बेयली ने ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए ‘अमर उजाला’ से एक ई मुलाकात की।
हां, ये मेरा पहला बड़ा रोल
हैली बेयली से जब ये पूछा गया कि मूल रूप से एक गायक और संगीतकार होते हुए किसी फिल्म में लीड कलाकार बनने के उनके इस पहले मौके को कैसे देखा जाना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म को देखने के बाद न सिर्फ मैं बहुत खुश हूं बल्कि अपने आप पर मुझे गर्व भी महसूस हो रहा है। हम सबने इस फिल्म के लिए जो कुछ भी किया है और इस फिल्म में जो भी अपनी मेहनत से शामिल किया है, वह एक गौरव का क्षण है। एक गायिका और एक संगीतकार के तौर पर मैं एक अभिनेत्री से पहले खुद को एक गायिका और संगीतकार ही मानती हूं। मैं अपनी इसी दुनिया में विचरण करने को लेकर सहज रहती हूं। आपका ये कहना सही है कि मेरा पहला बड़ा रोल है।’
विज्ञापन
3 of 5
हैली बेयली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बचपन को फिर से जीने जैसा
हेली बेयली कहती हैं, ‘मेरे लिए इस तरह का किरदार करना एक निजी रूप से बहुत भावुक कर देने वाला एहसास रहा है। जिस फिल्म के बारे में हम बचपन से ही सुनते और देखते आए हैं, उस फिल्म के इस उन्नत संस्करण में काम करना, खासतौर से जिस किरदार के बारे में आपने बचपन में आनंद उठाया है और जिसे आपने अपना माना है, उसी किरदार को परदे पर निभाना और उसके बारे में इस तरह बात करना मुझे कृतज्ञता से भर देता है।’
हेली बेयली इस बात से भी बहुत प्रसन्न दिखती हैं कि उन्हें अपने समुदाय का इस फिल्म में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
4 of 5
द लिटिल मरमेड
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
समावेशी समाज को मिलेगा बल
हैली कहती हैं, ‘फिल्म ‘द लिटिल मरमेड’ की इस पुन: कल्पना में अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करने से मुझे ये भी लगता है कि दुनिया भर के अश्वेत बच्चे खुद को इस किरदार के साथ जोड़कर देख सकेंगे। साल 2023 में आकर हमें अब भी ऐसा बहुत कुछ करना है जो हमें समय के इस मोड़ पर ‘हम’ का एहसास करा सके। मैं इस सबके लिए हमेशा, हमेशा बहुत कृतज्ञता महसूस करती रहूंगी।’
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
मेलिसा और हैली बेयली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
क्रूर बुआ बनना रोचक रहा: मेलिसा
फिल्म ‘द लिटिल मरमेड’ में जलपरी एरियल की क्रूर बुआ बनी अभिनेत्री मेलिसा मैकार्थी ने भी इस दौरान ‘अमर उजाला’ से संक्षिप्त बात की। वह ये जानकर ही बहुत आह्लादित दिखीं कि अपने भाई की संतान की जान के साथ खिलवाड़ करने का ऐसा उदाहरण भारतीय धर्मगाथाओं में होलिका के रूप में भी मिलता है। वह कहती हैं, ‘मूल फिल्म की कहानी में इस बार ये रोचक बदलाव किया गया है। और, इस बदलाव ने पूरी कहानी में मानवीय रिश्तों को और जटिल बना दिया है। अपने ही परिवार से निष्कासित होने पर एक शख्स के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका क्या असर होता है और इसका बदला लेने के लिए वह किस हद तक जा सकता है, मेरे किरदार के जरिये फिल्म में यही दिखाया गया। एक क्रूर बुआ का ये किरदार करना मेरे लिए काफी रोचक रहा।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।