फेमस डिजाइनर कार्ल लजेरफेल्ड ने एक विवादित बयान देकर खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा कि यदि मॉडल्स को पैंट उतारने में दिक्कत है तो उन्हें इस फील्ड में नहीं आना चाहिए। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही है। दरअसल, वह मी टू कैंपेन से आहत होेकर यह बात कह गए हैं।