{"_id":"647574699d5662a82806d237","slug":"avatar-the-way-of-water-james-cameron-revealed-the-secrets-of-shooting-read-all-the-secrets-of-shoot-in-sea-2023-05-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Avatar The Way of Water: जेम्स कैमरून ने किया शूटिंग के सीक्रेट्स का खुलासा, पढ़िए समंदर की शूटिंग के सारे राज","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Avatar The Way of Water: जेम्स कैमरून ने किया शूटिंग के सीक्रेट्स का खुलासा, पढ़िए समंदर की शूटिंग के सारे राज
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 30 May 2023 09:41 AM IST
1 of 5
अवतार- द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
पूरी दुनिया में धूम मचाने के बाद अकादमी पुरस्कार विजेता निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। 7 जून को ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेज समेत तमाम भारतीय भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कैमरून ने अब तमाम दिलचस्प खुलासे किए हैं और इन खुलासों में इस फिल्म की शूटिंग और इस दौरान समंदर के दृश्य फिल्माने के लिए तैयार किए गए सेट्स के बारे में भी उन्होंने बात की है।
2 of 5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' का सीक्वल है। इस फिल्म में जहां पैंडोरा आइलैंड की अनोखी भरी दुनिया दिखाई गई थी वहीं, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' में समुद्र की गहराइयों की ऐसी तिलिस्मी दुनिया दुनिया में ले जाती है जो कल्पनाओ से परे है। पैंडोरा आइलैंड की अद्भुत और काल्पनिक दुनिया से शुरू होकर समुद्र के भीतर की सतरंगी दुनिया को जेम्स कैमरून ने बहुत ही रोमांचक तरीके से पेश किया है।
विज्ञापन
3 of 5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पानी के अंदर की शूटिंग के अपने अनुभवों के बारे में जेम्स कैमरून कहते हैं, 'पूरी टीम के साथ पानी के भीतर शूटिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं था। पानी के नीचे और पानी की सतह पर ऐसे शूट करना था ताकि लगे कि लोग ठीक से तैर रहे हैं, पानी से ठीक से बाहर निकल रहे हैं और ठीक से गोता लगा रहे हैं। इसके लिए हमने 120 फीट लंबाई, 60 फीट चौड़ाई और 30 फीट गहराई में फैले एक टैंक का निर्माण किया था जिसमें 25 हजार गैलन से अधिक पानी था, इसको ऐसे बनाया गया था जैसे लगे कि लोग वास्तव में समुद्र में ही हैं।'
4 of 5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
निर्देशक जेम्स कैमरून कहते हैं, 'शूटिंग के दौरान हम फौजियों की ही मनोदशा में आ गए थे। हम लहरों को किनारे पर तोड़ सकते थे और लोगों को लहरों की चपेट में आने के दौरान पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर सकते थे । हमने प्राणियों और सामने आने वाले लोगों के साथ तरंग संपर्क बना रखा था, हमने ऐसा माहौल बना दिया था जिससे दर्शकों को ऐसा महसूस हो कि अपने कारनामों के पात्रों के साथ हैं।'
Johnny Depp: बैंड टूर पर नहीं जाएंगे जॉनी डेप, चोटिल हुए अभिनेता को डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।