{"_id":"6479d6a588c7917b1a09bad5","slug":"al-pacino-asked-girlfriend-noor-alfallah-for-paternity-test-as-actor-was-doubt-could-get-her-pregnant-reports-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Al Pacino: नूर अल्फल्लाह की प्रेग्नेंसी पर अल पचीनो को था संदेह! कर दी थी पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Al Pacino: नूर अल्फल्लाह की प्रेग्नेंसी पर अल पचीनो को था संदेह! कर दी थी पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 02 Jun 2023 05:48 PM IST
दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता अल पचीनो इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से यह पता चला है कि वह 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं, तभी से उनको लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। अभिनेता और उनकी 29 वर्षीय गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह अगले महीने अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह 2022 से रिश्ते में हैं। जहां अभी इन खबरों का दौर खत्म नहीं हुआ था, वहीं अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि हॉलीवुड स्टार ने नूर अल्फल्लाह से पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग की थी।
2 of 5
अल पचीनो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
2022 में वेनिस में पहली बार एक साथ नजर आए अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेता को उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड ने जब प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी तब अल पचीनो को विश्वास नहीं हुआ था। जी हां, अल पचीनो को अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ था। यहां तक की कुछ खबरों की मानें तो अभिनेता ने नूर की प्रेग्नेंसी पर संदेह भी जताया था। दरअसल, अल पचीनो को लगा था कि वह इस उम्र में नूर अल्फल्लाह को प्रेग्नेंट नहीं कर सकते हैं और ऐसे में अभिनेता ने नूर से पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग की थी।
विज्ञापन
3 of 5
नूर, अल पचीनो
- फोटो : social media
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूर पहले ही परीक्षण से गुजर चुकी हैं और यह साबित हो गया है कि हॉलीवुड स्टार अल पचीनो ही वास्तव में उनके बच्चे के पिता हैं। नूर की प्रेग्नेंसी की खबरें मई के आखिर में सामने आई थीं। वह कथित तौर पर आठ महीने साथ है और पचीनो के प्रतिनिधि ने खुलासा किया कि जोड़ी एक महीने में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगी। हालांकि, 'गॉडफादर' फेम अभिनेता चौथे बच्चे का स्वागत करने की योजना नहीं बना रहे थे। अल पचीनो और नूर के डेटिंग की पहली अफवाह अप्रैल 2022 में आई थी, जब उन्हें साथ में डिनर करते हुए देखा गया था।
4 of 5
अल पचीनो
- फोटो : social media
विज्ञापन
अभिनेता के एक करीबी सूत्र के अनुसार अल पचीनो और नूर अपनी उम्र के अंतर से परेशान नहीं हैं। सूत्र ने कहा, 'वह कुछ समय के लिए अल पचीनो के साथ रही हैं और वे दोनों बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं। दोनों के बीच उम्र का फासला कोई समस्या नहीं है, भले ही अभिनेता नूर के अपने पिता से भी बड़े हों। लेकिन फिर भी दोनों में एक प्यार भरा रिश्ता है। नूर एक अच्छे खानदान से आती हैं।' बता दें, अल पचीनो के पहले से तीन बच्चे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
अल पचीनो
- फोटो : social media
विज्ञापन
अपने समय के सबसे चर्चित और प्रशंसित अभिनेताओं में से एक, अल पचीनो को 'द गॉडफादर', 'स्कारफेस', 'हीट', 'द डेविल्स एडवोकेट', 'इनसोम्निया', 'द आयरिशमैन' और 'सेंट ऑफ अ वुमन' जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। अपने अभिनय कौशल के चलते अभिनेता ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इन पुरस्कारों की लिस्ट में ऑस्कर भी शामिल है, जो उन्हें 1992 में मिला था। अल पचीनो को 1992 में बेस्ट अभिनेता के ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
Boney Kapoor: बोनी कपूर ने शादी की 27वीं सालगिरह पर श्रीदेवी को किया याद, शेयर की खास तस्वीरें
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।