पिछले कुछ वर्षों से साउथ सिनेमा दर्शकों में मन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। अब साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता, अभिनेत्री ही नहीं बल्कि डायरेक्टर भी पूरी दुनिया में लोकप्रियता बटोर रहे हैं। अब दर्शक केवल डायरेक्टर के नाम सुनते ही यह बता देते है कि उनकी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। ऐसे भी साउथ सिनेमा के इन डायरेक्टर की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है और इन्हें ज्यादा फिल्में करने के लिए प्रेरित किया जाता है, लेकिन जिस तरह किसी फिल्म को करने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस फीस चार्ज करते हैं, उसी तरह ये डायरेक्टर भी फीस के तौर पर एक मोटी रकम चार्ज करते हैं। तो बिना देरी किए चलिए जानते हैं कि साउथ सिनेमा के वे डायरेक्टर्स जो सबसे ज्यादा फीस लेने के लिए जाने जाते हैं।
एसएस राजामौली
साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम एसएस राजामौली का आता है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है, ऐसे में राजमौली की फीस बढ़ना कोई ताज्जुब की बात नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजमौली एक फिल्म के लिए 75 से 80 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं।
प्रशांत नील
इस क्रम में दूसरा नाम डायरेक्टर प्रशांत नील का आता है। प्रशांत की फिल्म ‘केजीएफ’ ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है। फैंस के बीच प्रशांत की फिल्में खूब चलती हैं। खबरों के मुताबिक, प्रशांत एक फिल्म के लिए 50 से 60 करोड़ रुपये लेते है। इसमें वह जल्द ही इजाफा करने वाले हैं क्योंकि उनकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है।
सुकुमार
साउथ सिनेमा के लोकप्रिय डायरेक्टर सुकुमार अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके सफलता का नया रिकॉर्ड दर्ज कराया था। फैंस भी सुकुमार की फिल्म को देखना काफी पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुकुमार एक फिल्म का 40 से 50 करोड़ रुपये लेते हैं।
कोराटाला सिवा
साउथ सिनेमा सबसे ज्यादा फीस लेने वाले डायरेक्टर्स में आखिरी नाम कोराटाला सिवा का है। कोराटाला सिवा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच अच्छी खासी प्रसिद्धि बटोरते है। खबरों के मुताबिक कोराटाला सिवा एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रूपये लेते है। इनकी डिकांड भी इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा है।