Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
fahmaan khan gets emotional While talking about his brother faraaz khan death reason due to black fungus
{"_id":"6474314d0df5748d64087bea","slug":"fahmaan-khan-gets-emotional-while-talking-about-his-brother-faraaz-khan-death-reason-due-to-black-fungus-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fahmaan Khan: 'ब्लैक फंगस ने ली फराज की जान', भाई की बीमारी को याद कर भावुक हुए इमली एक्टर फहमान खान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Fahmaan Khan: 'ब्लैक फंगस ने ली फराज की जान', भाई की बीमारी को याद कर भावुक हुए इमली एक्टर फहमान खान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 29 May 2023 10:30 AM IST
फिल्म और टीवी की यह दुनिया चकाचौंध से भरी है। जब लोग यहां करियर बनाने के लिए आते हैं तो वह इस चकाचौंध को देखकर आकर्षित हो जाते हैं। फहमान भी उन्हीं लोगों में से एक रहे हैं। पिछले कुछ दिन पहले फहमान ने इंडस्ट्री के काले सच के बारे में बताया था। फहमान के इस खुलासे से सभी लोग हैरान हो गए थे। अब हाल ही में, फहमान ने अपने भाई की बीमारी को लेकर कई खुलासे किए हैं।
2 of 5
फहमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फहमान खान ने सीरियल इमली से टीवी जगत में लोकप्रियता हासिल की थी। दर्शकों को फहमान का अभिनय काफी पसंद आया था। इस शो के बाद फहमान को कई और शोज के भी ऑफर आए। इन सब के बीच फहमान ने अपनी निजी जिंदगी के भी कुछ राज खोले हैं। दरअसल, फहमान ने अपने भाई की बीमारी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। तो चलिए जानते हैं।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में फहमान ने अपने भाई के बारे बताते हुए कहा, 'मेरा भाई और मेरी जर्नी का समय काफी अलग-अलग रहा है इसलिए मुझे उनसे कोई मदद नहीं मिली। मैं जिस किसी से मिला,उन्होंने मुझे ऐसी बातें कहीं जो एकदम बेकार होती थीं। एक व्यक्ति ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जो हमेशा के लिए मेरे दिल में रह गया। जब मैंने उनसे कहा कि मैं एक्टिंग को लेकर काफी पैशनेट हूं और दिल से करना चाहता हूं, तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगर तुम इतने पैशनेट हो तो यहां क्यों आए हो वापस जाओ और थिएटर में काम करो।’
अपने भाई की बिमारी के बारे में बताते हुए फहमान ने कहा, 'मेरा भाई मरने से पहले 28 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा था। सबसे पहले तो मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि वो ब्लैक फंगस ही था, जिसने उसकी जान ले ली। उनका निधन तब हुआ जब यह पता भी नहीं चला कि कोविड के दौरान ये नया वायरस फैल गया था।’
फहमान ने आगे कहा, 'यह बहुत ही दिल तोड़ देने वाली बातचीत थी, जो मैंने उनसे उस वक्त की थी। मैं अपना टाइम आएगा की शूटिंग कर रहा था और उन्होंने मुझसे मेरे काम के बारे में पूछा। उन्होंने जो पहली चीज पूछी वो मेरा नाम था। यह देख के मैं इतना दुखी हुआ कि आज तक वह दर्द मेरे सीने में कहीं छुपा हुआ है।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।