Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Even the family was not aware of Sushmita Sen heart attack Charu Asopa disclosed and called her fighter
{"_id":"647ad4743dd49f2f0f002f24","slug":"even-the-family-was-not-aware-of-sushmita-sen-heart-attack-charu-asopa-disclosed-and-called-her-fighter-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Charu Asopa: सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की परिवार को भी नहीं थी खबर, चारु ने खुलासा कर एक्ट्रेस को बताया फाइटर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Charu Asopa: सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की परिवार को भी नहीं थी खबर, चारु ने खुलासा कर एक्ट्रेस को बताया फाइटर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 03 Jun 2023 11:19 AM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फैंस को तब झटका लगा जब उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खुलासा किया। सुष्मिता ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इस खबर से उनके फैंस समेत परिजन भी सतके में थे। वहीं, अब पूर्व मिस यूनिवर्स की भाभी चारु असोपा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की है। साथ ही सुष्मिता को 'फाइटर' बताती नजर आई हैं।
2 of 5
चारु असोपा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
चारु असोपा ने अपने हालिया इंटरव्यू में सुष्मिता सेन का हेल्थ अपडेट साझा किया। साथ ही उनकी तारीफ में कहती नजर आईं, 'वह एक फाइटर हैं, और हमारे पूरे परिवार को उन पर बहुत गर्व है। कोई भी समस्या हो, वह उससे लड़ती हैं। वह एक अद्भुत इंसान हैं, और कभी-कभी मैं उनसे बात कर सकती हूं, और कभी-कभी नहीं लेकिन वह हमेशा मेरे दिल के करीब हैं।'
विज्ञापन
3 of 5
चारु असोपा
- फोटो : सोशल मीडिया
चारु असोपा ने आगे कहा, 'हर बार जब मैं उनसे मिलती हूं और वह मुझे गले लगा लेती हैं, तो यह एक गर्मजोशी भरा आलिंगन होता है। मुझे यह इतना अच्छा लगता है कि मैं आपको बता नहीं सकती।' चारु ने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी जियाना में सुष्मिता के कई गुण मौजूद हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'जियाना में उनके कई गुण हैं। जितनी मजबूत मुझे वह लगती हैं, मुझे जियाना भी उतनी ही मजबूत लगती है।'
चारु असोपा ने उस वक्त को भी याद किया जब उन्हें सुष्मिता सेन के दिल के दौरे के बारे में पता चला। चारु असोपा ने जोड़ा, 'इसके बारे में परिवार में किसी को नहीं पता था क्योंकि मुझे लगता है कि दीदी ने किसी को नहीं बताया था। तो जब यह हुआ तो वह जयपुर में थीं और इससे पहले कि वह किसी को कुछ बता पातीं, उन्होंने खुद ही डॉक्टर्स को कॉल कर दिया। जब मुझे यह पता चला तो मैंने अपनी सास को फोन किया और उनसे इसके बारे में पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि अब वह ठीक हैं। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और हर कोई हैरान था।'
चारु असोपा ने वर्ष 2022 में राजीव सेन से अलग होने का एलान किया था। हालांकि, वह चाहती हैं कि उनकी बेटी जियाना को माता-पिता दोनों का प्यार मिले। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने साझा किया, 'जियाना हमारी बेटी है और राजीव कभी भी आ सकते हैं, और उससे मिल सकते हैं। साथ ही समय भी बिता सकते हैं। अगर वह चाहे तो मैं जियाना को उनके पास भेज सकती हूं। तो, यह कोई समस्या नहीं है, लेकिन मैं हमारे साथ होने के बारे में क्या कहूं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।