टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपनी तस्वीरों और वीडियो के लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दिव्या रियलिटी शो 'स्पिलस्टविला 10' में आने के बाद फेमस हुई हैं। कई साल से दिव्या कई फेमस रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं। दर्शक भी दिव्या को देखना बहुत पसंद करते हैं। कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड को लेकर काफी चर्चा में थी। अब एक्ट्रेस ने अपने जीवन का एक बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस दिव्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि वह अब आध्यात्म के रास्ते पर चल रही हैं। दिव्या के इस फैसले को फैंस अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खबर शेयर की कि वह अब एक वेरिफाइड टीचर हैं। इसके साथ ही उन्होंने लेवल एक और लेवल दो कोर्स के सर्टिफिकेट की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पिछले कुछ दिन मेरे लिए वाकई खास रहे हैं। मैं हमेशा आध्यात्मिकता की शौकीन थी और मानती थी कि मैं हमेशा बेहतर महसूस करती हूं किसी को और सभी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए। मैं दो साल पहले एक खूबसूरत आत्मा से मिली, जिसने मुझे जीवन की एक अलग रोशनी दिखाई।’
Priyanka Chahar: अब्दु-एमसी स्टैन के झगड़े पर प्रियंका चाहर ने ली चुटकी, बोलीं- उनके घर की बात वे ही जानें
दिव्या ने आगे कहा, ‘मुझे आप सबसे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मैं एक वेरिफाइड हीलर हूं। इस दुनिया का जो सच है और जिसे जानकर ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है, वह सब कुछ हमारे भीतर है। मैं चाहती हूं कि मेरे आसपास की दुनिया में सब कुछ ठीक रहे। मेरे जीवन के इस नए पड़ाव में आने के लिए मैं खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं।’
The Night Agent Review: व्हाइट हाउस के तलघर से निकली दिलचस्प जासूसी कहानी, बिंज वॉच के लिए परफेक्ट सीरीज
दिव्या की इस पोस्ट पर फैंस अपना जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिव्या आपको अपने इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं। आप ऐसे ही आगे बढ़ती रहें।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दिव्या आप को इस बात के महत्व का पता चला। यह जानकर बहुत खुशी हो रही है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दिव्या यह खबर सुनकर हमें बहुत ही खुशी हो रही है।’
आपको बता दें कि दिव्या एमटीवी 'स्प्लिट्सविला 10' की रनर अप और 'एस ऑफ स्पेस 1' और 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर हैं। इस रियलिटी शो के बाद दिव्या ऑडियंस के बीच एक जाना माना चेहरा बनकर उभरी है।