मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन की भाभी चारू आसोपा अपने पति राजीव सेन से तलाक ले रही हैं। चारू और राजीव दोनों ने साल 2019 में शादी की थी, लेकिन 2020 में उनके रिश्ते में परेशानियां आने लगीं। उस समय भी दोनों के तलाक लेने की चर्चाएं सामने आई थीं, परंतु उन्होंने अपने रिश्ते को संभाल लिया। साल 2021 में जोड़े ने अपने घर में नन्ही सी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने जियाना रखा। अब एक बार फिर दोनों के तलाक लेने की बातें चल रही हैं और इस बार चारू ने खुलासा किया है कि वह राजीव से तलाक ले रही हैं।
चारू और राजीव काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। हालांकि, बीते दिनों राजीव ने कोलकाता में एक रिश्तेदार की शादी में अपनी बेटी जियाना के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। यही नहीं, उस फंक्शन के कुछ वीडियो भी वायरल हुए, जिनमें चारू और राजीव बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए। यह सब देखकर फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दे दिया है, लेकिन इन अटकलों पर विराम लगाते हुए चारू ने राजीव के साथ अपने रिश्ते को लेकर सारी बातों का खंडन कर दिया है।
Sonu Sood: बेटी के लिए गाना गुनगुना रही थी मां, वीडियो देख सोनू सूद ने दे दिया इतना बड़ा ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारू ने यह दावा किया है कि वह और राजीव एक साथ नहीं आने वाले हैं। दोनों के तलाक की कार्यवाही कोर्ट में चल रही है और जून तक दोनों का तलाक हो जाएगा। चारू ने कहा, ‘हम दोनों ने अलग होने का फैसला नहीं पलटा है। हमने काउंसलिंग भी कराई और उसके बाद भी हम अपने फैसले पर ही टिके हैं। अभी हम जून तक छह महीने के कूलिंग ऑफ अवधि पर हैं।’ चारु ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि राजीव अपनी बेटी के साथ समय बिताते हैं और अपनी तरफ से उसे खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं।’
Suman Kalyanpur: जब सुमन कल्याणपुर से छीन लिया गया था 'ऐसे मेरे वतन के लोगों', आज तक स्पष्ट नहीं वजह
चारू ने बताया कि वह तलाक खुद के लिए नहीं, बल्कि अपनी बेटी जियाना के लिए ले रही हैं, ताकि जियाना का भविष्य अच्छा हो। उन्होंने यह बड़ा फैसला किसी भी तरह की जल्दबाजी या भावनात्मक स्थिति में नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने जो निर्णय लिया है, उससे में भली-भांति वाकिफ हूं। चारू ने यह भी कहा कि मेरा यह फैसला बहुत लोगों को पसंद नही आया, लेकिन अपनी भलाई के लिए हमें इस तरह के फैसले लेने ही पड़ते हैं ।