युवा अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की कुछ ही समय पहले ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'खाली पीली' का सिनेमाघरों से पत्ता कट गया है। फिल्म के निर्माता लगातार कोशिशें करते रहे हैं कि इसे सिनेमाघरों में भी चलाया जाए लेकिन फिल्म वितरकों व प्रदर्शकों ने साफ कर दिया है कि वे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी किसी भी फिल्म को अपने यहां सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करेंगे।