{"_id":"6480756c05b9b65be4087f03","slug":"zara-hatke-zara-bachke-vicky-kaushal-arrived-two-hours-late-the-success-party-was-canceled-arrived-to-do-this-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Zara Hatke Zara Bachke: दो घंटे देरी से पहुंचे से विक्की कौशल, सक्सेस पार्टी कैंसिल हुई तो पहुंचे ये करने","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Zara Hatke Zara Bachke: दो घंटे देरी से पहुंचे से विक्की कौशल, सक्सेस पार्टी कैंसिल हुई तो पहुंचे ये करने
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Wed, 07 Jun 2023 06:00 PM IST
1 of 5
जरा हटके जरा बचके टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मंगलवार को फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी कैंसिल करके आज बुधवार को मुंबई के जूहू स्थित उसी पीवीआर सिनेमा हॉल में धन्यवाद प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जहां पर फिल्म के रिलीज से पहले ट्रेलर लांच किया गया था। तय समय से विक्की कौशल, सारा अली खान फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और निर्माता दिनेश विजन दो घंटे देरी से आए। देर से आने की जिम्मेदारी विक्की कौशल ने अपने सिर पर ले ली। उन्होंने कहा, 'रात भर मेरी शूटिंग चल रही थी, अभी दोपहर एक बजे शूटिंग से आया हूं और बिना आराम किए सीधा यहां चला आया। सभी लोग मेरे आने का इंतजार कर रहे थे। देरी से आने के लिए मैं सबसे माफी मांगता हूं।'
ZHZB Collection Truth: विकी और सारा की फिल्म हिट कराने के ‘गोरखधंधे’ का खुलासा, सक्सेस प्रेस कांफ्रेस रद्द
2 of 5
जरा हटके जरा बचके टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
खैर, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रेस कांफ्रेंस दो घंटे बाद शुरू हुई। प्रेस कांफ्रेंस का सिलसिला जैसे ही आगे बढ़ा तो पता चला कि इस प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन मीडियाकर्मियों और दर्शकों को धन्यवाद देने के लिए किया गया है। फिल्म के कांसेप्ट के हिसाब से मीडिया और फिल्म के स्टारकास्ट, निर्माता और निर्देशक के साथ एक आसान सा गेम खेला गया। मसलन, पैसे बचाने के लिए के लिए किसने क्या क्या किया ? टूथपेस्ट खत्म होने के बाद उसमें से बचे टूथपेस्ट कैसे निकाले जाते हैं ? अगर बीवी ने आपको खाने का टिफिन दिया और बिना खाए उसे वापस लेकर घर चले गए तो उनकी किस प्रतिक्रिया होती है ? इन सब सवालों का जवाब लोगों ने अपने अपने अंदाज में दिया। उसके बाद शुरू हुआ सवाल जवाब का दौर।
विज्ञापन
3 of 5
जरा हटके जरा बचके टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सवाल जवाब के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान ने बताया, 'उन दिनों मैं केदारनाथ में थी, जब दिनेश विजान का फोन आया कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज ना होकर थियेटर में रिलीज होगी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरे करियर की दोबारा शुरुआत हो रही है। बड़े पर्दे पर खुद को देखने का एक अलग अनुभव होता है। पिछले रविवार को अपनी मां और भाई के साथ फिल्म देखने गई थी। मेरे भावनात्मक सीन देख कर मम्मी और मेरा भाई रोने लगे। मैं मीडिया को धन्यवाद देती हूं,जिन्होंने मेरी फिल्म को सराहा और उन दर्शकों को भी धन्यवाद देती हूं, जो लोग हमारी फिल्म को थियेटर में देखने आए। मेरे लिए सबसे बड़ी सफलता यही है कि जब दर्शक हमारी फिल्म देखने आते हैं।'
4 of 5
जरा हटके जरा बचके टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
अभिनेता विक्की कौशल ने कहा, 'आमतौर जब मेरी कोई फिल्म रिलीज होती है तो मैं टेंशन नहीं लेता हूं। लेकिन, जब यह फिल्म रिलीज होने वाली थी, मुझे गुरुवार को सारी रात नींद नहीं आई। पहली बार ऐसा हो रहा था कि किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि थिएटर में क्या चल रहा है और क्या नहीं चल रहा ? इस सवाल का जवाब लगभग सभी ढूंढ रहे थे। लेकिन अब जिस तरह से इस फिल्म को देखकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उसे देखकर मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं। जब भी मेरी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती थी, तो लोग मुझे यही सुझाव देते रहते थे कि कैसी फिल्म करनी चाहिए और कैसी फिल्म नहीं करनी चाहिए। लेकिन, मैंने हमेशा अपने निर्देशक की ही बात सुनी और उस किरदार को सच्चे मन से निभाने की कोशिश की।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
जरा हटके जरा बचके टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल ने कपिल और सारा अली खान ने सौम्या का किरदार निभाया है। फिल्म में दोनों पति पत्नी बने अपने लिए दूसरा घर खरीदना चाहता हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विक्की कौशल ने कहा, 'देखते है कि हमारा नया घर कब होगा ?' विक्की कौशल ने ऐसा कहकर एक शिगूफा छोड़ा है या फिर गंभीरता से अपने लिए नए आशियाने की तलाश कर रहे हैं, जहां पर वह अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ रह सके। बहरहाल, इस प्रेस कांफ्रेंस के पीछे यही मकसद था कि किसी ना किसी बहाने फिल्म की चर्चा होती रहे और दर्शक फिल्म से जुड़े रहे। चलते -चलते केक काटकर फिल्म की सफलता का जश्न भी मना लिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।