अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं। सारा इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट एकदम नजदीक है और दोनों सितारे जमकर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में हाल ही में सारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची। इसे लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस पर सारा ने चुप्पी तोड़ी है।