विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर अपने करियर और फिल्मों के बारे में तो बात कर ही रहे हैं, साथ ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें भी शेयर करते नजर आ रहे हैं। पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो विक्की, कटरीना कैफ के साथ सफल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि कटरीना कैफ हर हफ्ते एक बजट मीटिंग रखती हैं।