इंटरनेट की इस जमाने में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का एक अटूट हिस्सा बनकर उभरा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी पर भी आप अपने पसंद का कंटेंट डालकर ब्लॉगर बन सकते हैं और इन्हीं में एक ऐसा प्लेटफार्म भी है, जिसपर वीडियो के जरिए आप लोगों से जुड़ सकते हैं। वह और कुछ नहीं बल्कि यूट्यूब है, जिसका ट्रेंड लगातार बरकरार है। यूट्यूब मात्र मनोरंजन का साधन नहीं रह गया बल्कि कमाई का एक बड़ा जरिया बन गया है। दुनिया भर में कई लोकप्रिय यूट्यूबर हैं जो मात्र अपने वीडियो से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। भारत में भी ऐसे बहुत से यूट्यूबर्स जो आज के समय में अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इन यूट्यूबर्स की लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है और इनके पास लाखों- करोड़ों की गाड़ियां भी हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूबर्स के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं..