शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर के लोगों को बादशाहत का मतलब बखूबी समझाया है। चार साल बाद सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन एंटरटेनर फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले अभिनेता की 'पठान' को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। यह हम नहीं बल्कि फिल्म का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बोल रहा है। हालांकि, करीब 55 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली यह फिल्म कुछ लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आई। इनमें पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 'पठान' पर तंज कसते हुए किंग खान की फिल्म का मजाक उड़ाया है।
स्पाई थ्रिलर फिल्म 'पठान' ने रिलीज के साथ ही देश-दुनिया में कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ धमाकेदार प्रदर्शन किया है। सभी को बेइंतहा पसंद आने वाली इस फिल्म को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। किसको जहां फिल्म का एक्शन पसंद नहीं आया, तो किसी को इसकी कहानी में दम नहीं दिखा और कुछ ऐसा ही पाकिस्तानी अभिनेता यासिर हुसैन को भी लगा। दरअसल, हाल ही में पड़ोसी मुल्क के अभिनेता ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म के बारे में अपनी राय रखी और 'पठान' पर तंज कसते हुए इसे वीडियो गेम करार दिया है।
John Wick Chapter 4: 'जॉन विक 4' ने दुनिया भर में उड़ाया गर्दा, महज तीन दिन में हुई बजट से ज्यादा कमाई
'पठान' का रिव्यू करते हुए पाकिस्तानी अभिनेता यासिर हुनैस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'अगर आप मिशन इम्पॉसिबल भी देख चुके हैं, तो शाहरुख खान की पठान आपको एक स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी।' अभिनेता ने यह बात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के एक सीन की फोटो साझा करते हुए लिखी। हालांकि, अभी किंग खान के भारतीय फैंस की यासिर हुसैन के इस रिव्यू पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू नहीं हुई हैं। लेकिन हम अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहरुख खान के फैंस इस बात को सुनकर काफी नाराज होने वाले हैं।

गौरतलब है, बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद और दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' ने हाल ही में ओटीटी पर दस्तक दी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिलीटेड सीन्स के साथ रिलीज किया गया है। 'पठान' को प्राइम पर देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और फिल्म को दोबारा पर्दे पर रिलीज करोने की मांग कर रहे हैं।