{"_id":"647f189c41eaaa312e0532c9","slug":"writer-dheeraj-mishra-speaks-to-amar-ujala-on-parveen-babi-biopic-urvashi-rautela-wasim-khan-2023-06-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parveen Babi Biopic Exclusive: राइटर ने झुठलाई अंग्रेजी पोर्टल की जांच, बोले, उर्वशी के साथ ही बनेगी बायोपिक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parveen Babi Biopic Exclusive: राइटर ने झुठलाई अंग्रेजी पोर्टल की जांच, बोले, उर्वशी के साथ ही बनेगी बायोपिक
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 06 Jun 2023 05:18 PM IST
पिछले कुछ दिनों से परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि इस बायोपिक में वह परवीन बाबी की भूमिका निभाने जा रही है। वहीं एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल ने अपनी जांच में इस दावे पर सवालिया निशान लगा दिया है। आरोप ये भी लगा कि उर्वशी रौतेला ने सुर्खियों में बने रहने के लिए ये शिगूफा छोड़ा है। इस बारे में ‘अमर उजाला’ ने फिल्म के लेखक धीरज मिश्रा से संपर्क किया और इस बायोपिक के बारे में विस्तार से बात की।
2 of 5
धीरज मिश्रा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
‘अमर उजाला’ से बातचीत के दौरान फिल्म के लेखक धीरज मिश्रा ने कहा, 'परवीन बाबी की बायोपिक पर मैं कोविड से पहले से काम कर रहा हूं। रिसर्च के दौरान मैने परवीन बाबी के कुछ ऐसे रिश्तेदारों से मुलाकात की, जिनके बारे में किसी को ज्यादा पता नहीं है। मैंने कुछ समय बी आर इशारा साहब के साथ काम किया था। बी आर इशारा के साथ मैं एक फिल्म करने वाला था, हालांकि वह फिल्म बनी नहीं। वह परवीन बाबी के किस्से सुनाया करते थे। परवीन बाबी के बारे में उनके माध्यम से जो भी जानकारी मिली थी, वह भी इस बायोपिक में देखने को मिलेगी।'
विज्ञापन
3 of 5
उर्वशी रौतेला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म में उर्वशी रौतेला को साइन किए जाने के बारे में धीरज मिश्रा ने बताया, 'उर्वशी रौतेला से पहले हम लोग सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर के नाम पर विचार कर रहे थे। लेकिन जब हम लोगों ने उर्वशी रौतेला का एक म्यूजिक वीडियो 'बिजली की तार' में उन्हें 'जवानी तेरी बिजली की तार है' पर परफॉर्म करते देखा तभी हमने तय कर लिया कि उर्वशी रौतेला ही परवीन बाबी की भूमिका निभाएंगी। उनका लुक परवीन बाबी से काफी हद तक मिलता जुलता है। और फिर, हमें परवीन बाबी की भूमिका के लिए ऐसी लड़की चाहिए थी जिसने ज्यादा फिल्में न की हो।'
4 of 5
रंजिश ही सही
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
गौरतलब है कि परवीन बाबी के जीवन पर एक वेब सीरीज 'रंजिश ही सही' बन चुकी है, जो ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर स्ट्रीम हुई थी। इस बारे में पूछे जाने पर लेखक धीरज मिश्रा कहते हैं, 'जब हमने सुना कि परवीन बाबी पर वेब सीरीज 'रंजिश ही सही' बन रही है तो हमने परवीन बाबी की बायोपिक बनाने का विचार छोड़ दिया था। लेकिन जब हमने वह सीरीज देखी तो उसमे सिर्फ निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट और परवीन बाबी के रिश्ते के एंगल से कहानी दिखाई गई है। जब कि हमारी कहानी उससे काफी अलग है। तब हमें लगा कि अब इस पर काम शुरू किया जा सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
उर्वशी रौतेला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
लेखक धीरज मिश्रा ने बताया, 'यह परवीन बाबी पर बनने वाली पहली आधिकारिक बायोपिक होगी। फिल्म के निर्माता वसीम खान ने दो महीने पहले ही इस प्रोजेक्ट को लेकर उर्वशी रौतेला से संपर्क किया था। फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उर्वशी रौतेला फिल्म में काम करने के लिए तुरंत राजी हो गई। इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी और फिल्म में बाकी कलाकार कौन-कौन होंगे, जल्दी ही इसकी भी आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी।’
695: फिल्म '695' को मिला राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव का समर्थन, निर्माताओं के लिए साबित हुए संजीवनी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।