उसे बॉलीवुड का बादशाह कहें या किंग, जिसे भारत का हर बच्चा बच्चा जानता है। वह किसी पहचान का मोहताज नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की। अपने करियर में शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं। वह जब भी बड़े पर्दे पर आए तो दर्शक सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। हाल ही में आई उनकी फिल्म पठान ने इस बात को साबित भी किया है। शाहरुख खान पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री फिसड्डी साबित करने में लग गई थी। अपनी फिल्म भीड़ को लेकर सुर्खियों में बने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने शाहरुख से जुड़ा किस्सा शेयर किया है।
हाल ही में अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे फिल्म रॉ वन को बॉलीवुड ने फ्लॉप साबित कर दिया था। हालांकि आज वह फिल्म हिट है, लेकिन उस वक्त उस फिल्म को फ्लॉप करार दिया गया था। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान को फिसड्डी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, 'आज रॉ वन हिट है, लेकिन जब यह रिलीज हुई थी, तब इसे फ्लॉप करार दिया गया था। उस वक्त इंडस्ट्री चाहती थी कि शाहरुख फेल हो जाएं, क्योंकि वे इतने बड़े बजट की फिल्म का सामना नहीं करना चाहते थे।'
अनुभव सिन्हा की फिल्में समाज को संदेश देने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने समाज से जुड़े कई मुद्दों पर फिल्म बनाई, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। हाल ही में उनकी फिल्म भीड़ 2020 के दौरान देश में लगे पहले लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन पर आधारित है। जिसे 1947 में हुए बंटवारे से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में अनुभव काफी बिजी हैं।
यह भी पढ़ें: शहनाई से बाला साहब ठाकरे को बिस्मिल्लाह खान ने बनाया था मुरीद, 40 मिनट तक सुनते रहे धुन
बता दें कि, इससे पहले भी समाज से जुड़े गंभीर विषयों पर अनुभव सिन्हा फिल्म बना चुके हैं, जिन्होंने समाज को खास संदेश दिया। इनमें मुल्क, आर्टिकल 15 थप्पड़, अनेक जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं अनुभव ने तुम बिन, दस, कैश और तुम बिन 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
यह भी पढ़ें: 'जा तुझे माफ किया', सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर कहा-अलविदा मेरे दोस्त!