साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ था। इस साल श्रुति अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रुति हासन एक मल्टी टैलेंटेड अदाकारा हैं। वो एक बहुत अच्छी अभिनेत्री तो हैं ही साथ ही साथ बहुत अच्छी सिंगर भी हैं। श्रुति हासन अक्सर चर्चाओं में रहती हैं, उनका हमेशा से ही विवादों से भी गहरा नाता रहा है।