बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शिल्पा शेट्टी का शुमार होता है। शिल्पा ने अपने अभिनय के दम पर 90 के दशक में हर हिंदुस्तानी के दिलों पर राज किया। शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके कई योगा वीडियो सोशल माडिया पर भी मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको शिल्पा शेट्टी और अभिनेता अक्षय कुमार से जुड़ा वाकया बताने जा रहे हैं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता अक्षय कुमार के बीच अफेयर की खबरों की चर्चा एक दौर में बॉलीवुड के गलियारों में खूब हुआ करते थे। दोनों मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994) की शूटिंग के दौरान काफी करीब आ गए थे। कपल ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इस बारे में शिल्पा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर इस रिश्ते के टूटने की वजह क्या थी। शिल्पा ने साल 2000 में रिश्ता टूटने के बाद एक अखबार को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने इसके बारे में बात की थी।
शिल्पा और अक्षय दोनों अब अपनी शादी-शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। अक्षय ने जहां 2001 में ट्विंकल से शादी की और उनके दो बच्चे हैं। जबकि शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राजकुंद्रा के साथ 2009 में शादी की। वह एक बच्ची और 8 साल के बेटे की मां हैं। इसके साथ ही वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ और करियर में भी काफी सफल हैं।