जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। जेनेलिया और रितेश की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। जेनेलिया ने यूं तो अपनी शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थी। लेकिन बाद में वो हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हो गईं। जेनेलिया शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। लेकिन इसकी चेतावनी जेनेलिया को पहले ही मिल चुकी थी।